Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSewage Overflow Issues in GDA s Koyal Enclave Society and Link Road

सीवर ओवरफ्लो और खुले मैनहोल से बढ़ी परेशानी

ट्रांस हिंडन के टीला मोड़ स्थित जीडीए की कोयल एंक्लेव सोसाइटी में सीवर ओवरफ्लो से गंदगी बढ़ रही है। खुले मैनहोल के कारण हादसे का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों की शिकायतों के बावजूद, रखरखाव का काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 25 Feb 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
सीवर ओवरफ्लो और खुले मैनहोल से बढ़ी परेशानी

ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ स्थित जीडीए की कोयल एंक्लेव सोसाइटी में सीवर ओवरफ्लो से गंदगी बढ़ रही है। वहीं, खुले मैनहोल के कारण हादसे का खतरा बढ़ गया है। आरोप है कि बार-बार शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही है। कोयल एंक्लेव सोसाइटी में करीब एक साल से रखरखाव का काम नहीं हो रहा है। टेंडर में कोई बोली नहीं लगा रहा और जीडीए की ओर से किए जा रहे अस्थायी इंतजाम पर्याप्त नहीं हो रहे। इसीलिए यहां समस्या बढ़ रही हैं। स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने बताया कि सीवर लाइन ओवरफ्लो होने से कई दिन से सड़क पर पानी भरा हुआ है। गंदे पानी से बदबू फैल रही है और सड़क पर फिसलन भी हो गई है। इसीलिए वाहन चालकों के गिरने का खतरा बना हुआ है। अक्षय ने बताया कि सड़क किनारे ही एक मैनहोल खुला पड़ा है। सड़कों पर अंधेरा रहता है। ऐसे में रात के समय मैनहोल में किसी के भी गिरने की आशंका रहती है। लोगों का कहना है कि जल्द सड़क की सफाई कराई जाए। साथ ही चोक पड़ी सीवर लाइन की सफाई करा पानी निकासी के इंतजाम किए जाएं। खुले मैनहोल पर भी ढक्कन रखवाने की मांग की गई है ताकि हादसे का खतरा न रहे। जीडीए के अधिशासी अभियंता राजकुमार वर्मा का कहना है कि शिकायत मिल गई है। टीम को भेजकर सीवर लाइन की सफाई करा मैनहोल पर ढक्कन रखवाया जाएगा।

लिंकरोड पर नाला ओवरफ्लो से परेशानी

लिंक रोड पर साहिबाबाद गांव के कट के पास नाला ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी मुख्य मार्ग पर भर गया है। इस कारण आवाजाही प्रभावित हो रही है और पीक आवर्स में वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। सबसे ज्यादा समस्या साहिबाबाद गांव में रहने वालों को हो रही है, जो आते-जाते इस समस्या से रोजाना जूझ रहे हैं। वसुंधरा के जोनल प्रभारी सुनील राय का कहना है कि नाले की सफाई जल्द कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें