Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRoad Rage Incident in Modinagar Father and Son Brutally Assaulted by Mini Truck Passengers

मिनी ट्रक सवार लोगों ने पिता-पुत्र को बेहरमी से पीटा

-पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को लिया हिरासत में मोदीनगर,संवाददाता। दिल्ली मेरठ मार्ग

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 18 Feb 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
मिनी ट्रक सवार लोगों ने पिता-पुत्र को बेहरमी से पीटा

-पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को लिया हिरासत में मोदीनगर,संवाददाता। दिल्ली मेरठ मार्ग पर राज चौपले पर रोडरेज के चलते मिनी ट्रक सवार युवकों ने ई-रिक्शा पर सवार पिता-पुत्र की बेहरमी से पिटाई कर दी। इतना ही आंख पर चांबी मारकर गंभीर øरूप से घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है।

नगर के लक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासी निहाल सिंह अपने पुत्र के साथ ई-रिक्शा से जा रहे थे। जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर राज चौपले के पास पहुंचे तो ई रिक्शा की टक्कर मिनी ट्रक से हो गई। इस बात को लेकर निहाल सिंह व ट्रक चालक के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी कि मारपीट हो गई। मिनी ट्रक सवार चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर निहाल सिंह व उनके पुत्र की बेहरमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आंख पर भी चांबी से हमला किया गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। परिजनों ने दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मंगते व दानिश निवासी कताई मिल परतापुर मेरठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें