Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsResidents of Abhaykhand-3 in Indirapuram Struggle with Sewer Overflow Issues

अभयखंड तीन में सीवर ओवरफ्लो होने से लोग परेशान

इंदिरापुरम के अभयखंड तीन में सीवर ओवरफ्लो के कारण लोग परेशान हैं। दो सप्ताह से समस्या बनी हुई है और कई बार शिकायत की जा चुकी है। गंदे पानी से बदबू बढ़ रही है और सोसाइटी में गंदगी फैल रही है। नगर निगम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 15 Feb 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
अभयखंड तीन में सीवर ओवरफ्लो होने से लोग परेशान

ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरापुरम के अभयखंड तीन में लोग सीवर ओवरफ्लो के कारण परेशान हैं। आरोप है कि दो सप्ताह से समस्या बनी हुई है और इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आश्वासन के बाद समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है। अभयखंड तीन में गर्जिया सहकारी सोसाइटी की गलियों में सीवर का पानी भरा हुआ है। सोसाइटी के अध्यक्ष महेश चंद मठपाल ने बताया कि गंदे पानी से बदबू बढ़ रही है। सोसाइटी में गंदगी फैल रही है और इस कारण लोग परेशान हैं। सीवर के मैनहोल से पानी बाहर बह रहा है, लेकिन नगर निगम सुनवाई नहीं कर रहा। उनका कहना है कि पूर्व में टीम आई थी तो सड़क पर भरा पानी मोटर से खींचकर सफाई की थी, लेकिन सीवर लाइन की सफाई नहीं की। इसीलिए दोबारा समस्या हो रही है। जलकल विभाग के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर का कहना है कि पूर्व में सफाई कराई थी। शिकायत के आधार पर दोबारा टीम भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें