Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRailway Police Arrest Thief for Stealing Laptops and Mobile Phones in Trains

ट्रेनों में मोबाइल और लैपटॉप चुराने वाला दबोचा

गाजियाबाद में राजकीय रेलवे पुलिस ने ट्रेन में मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने वाले शादाब नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 17 लैपटॉप और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिनकी कीमत करीब 8.6 लाख रुपये है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 15 Feb 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेनों में मोबाइल और लैपटॉप चुराने वाला दबोचा

गाजियाबाद। राजकीय रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 17 लैपटॉप और एक मोबाइल बरामद हुआ है। इनकी कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपये बताई गई है। जीआरपी प्रभारी नवरत्न गौतम ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 3-4 पर उनकी टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। उसे पकड़कर पूछताछ की गई। तलाशी में उसके पास से दो लैपटॉप और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जानकारी करने पर पता चला कि उसने लैपटॉप किसी यात्री के चुराए हैं। आरोपी ने अपना नाम शादाब बताया और वह मेरठ का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर 14 लैपटॉप बरामद किए गए। बरामद लैपटॉप और मोबाइल की कीमत करीब आठ लाख 60 हजार बताई गई है। जीआरपी के मुताबिक, आरोपी पर गाजियाबाद जीआरपी की थाने में करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं। शादाब अपने साथियों के साथ हापुड़ से दिल्ली के बीच ट्रेन में सवार होकर लैपटॉप और मोबाइल चुराता था। उसके बाद दुकानदारों और राहगीरों को बेच देता था। जीआरपी साथियों की तलाश मे जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें