Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPublic Land Encroachment Case in Modinagar Hindu Organization Complains

सार्वजनिक रास्ते में धार्मिक स्थल के निर्माण करने का आरोप

मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सारा में धार्मिक स्थल की आड़ में सार्वजनिक भूमि कब्जाने का मामला सामने आया है। सनातन हिंदू वाहिनी ने एसडीएम को ज्ञापन देकर निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 22 Feb 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
सार्वजनिक रास्ते में धार्मिक स्थल के निर्माण करने का आरोप

मोदीनगरÜÜÜ। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सारा में धार्मिक स्थल की आड़ में सार्वजनिक भूमि कब्जाने के मामले लगातार सामने आ रहे है। प्रशासन ने पिछले दिनों मदरसा ध्वस्त कर तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराया था। अब नया मामला सामने आया है। दो मकानों के सहारे लेंटर डालकर सार्वजनिक रास्ते में धार्मिक स्थल के निर्माण का प्रयास किया जा रहा है। शनिवार को सनातन हिंदू वाहिनी पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है। सनातन हिंदू वाहिनी के पदाधिकारी शनिवार सुबह 11 बजे तहसील में पहुंचे। नारेबाजी कर उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि गांव सारा में एक समुदाय के लोग सार्वजनिक रास्ते पर धार्मिक स्थल का निर्माण कर रहे हैं। धार्मिक स्थल निर्माण के चलते दो मकानों का सहारा लेकर बीच रास्ते को लेंटर से कवर किया गया है। पदाधिकारियों ने निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है। एसडीएम डॉ. पूजा गुप्ता ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर नवीन जैन, अनिल, सोनू, बिजेंद्र, ध्रीरेंद्र, रामकिशन, रितिक, प्रतीक, दीपक सहित वाहिनी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें