Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPower Outage in Indirapuram Scheduled Maintenance Affects Multiple Areas

इंदिरापुरम में तीन से आठ घंटे तक बिजली गुल रहेगी

इंदिरापुरम के इलाकों में बुधवार को तीन से आठ घंटे तक बिजली गुल रहेगी। अभय खंड और शक्ति खंड दो में एबीसी केबल बदलने के कारण ज्ञान खंड एक, शक्ति खंड दो और शक्ति खंड तीन में बिजली कटेगी। अहिंसा खंड स्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 22 April 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
इंदिरापुरम में तीन से आठ घंटे तक बिजली गुल रहेगी

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम के इलाको में बुधवार को तीन से आठ घंटे तक बिजली गुल रहेगी। गाजियाबाद जोन तीन के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि अभय खंड और शक्ति खंड दो स्थित उपकेंद्रों पर बिजनेस प्लान के तहत एबीसी केबल बदलने का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते ज्ञान खंड एक में प्लाट संख्या एक से 100, शक्ति खंड दो में प्लॉट संख्या 251 से 284 और शक्ति खंड तीन में प्लाट संख्या 265 में सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक आठ घंटे बिजली गुल रहेगी। वहीं, अहिंसा खंड स्थित उपकेंद्र पर 33केवी लाइन की मरम्मत कार्य के चलते अहिंसा खंड दो की सभी सोसायटियों और कनावनी गांव में सुबह दस से दोपहर एक बजे तक तीन घंटे बिजली गुल रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें