हादसे में बाइक सवार की मौत
शालीमार गार्डन में अज्ञात वाहन की टक्कर से नितिन कुमार की मौत हो गई। उनकी पत्नी अंजू ने दो सप्ताह बाद पुलिस आयुक्त को शिकायत की, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज हुई। नितिन मदर डेयरी की दूध की गाड़ी चलाते थे और...

ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत के मामले में दो सप्ताह बाद पुलिस आयुक्त के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। मंडोली, हर्ष विहार दिल्ली निवासी अंजू ने पुलिस को बताया कि उनके पति नितिन कुमार मदर डेयरी की दूध की गाड़ी चलाते थे। 13 मार्च की रात लगभग 10 बजे नितिन लाल कुआं स्थित यार्ड में गाड़ी खड़ी करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। भोपुरा चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने नितिन को टक्कर मार दी। घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नितिन को मृत घोषित कर दिया था। अगले दिन अंतिम संस्कार के बाद वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पति की क्षतिग्रस्त बाइक शालीमार गार्डन थाने में खड़ी होने के बाद भी उन्हें रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने चौकी के चक्कर काटने पड़े। थक हारकर उन्होंने पुलिस आयुक्त से शिकायत की, तब कहीं जाकर उनकी रिपोर्ट दर्ज हुई। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और रिपोर्ट में देरी या लापरवाही किस स्तर पर हुई, वह इसकी जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।