Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPolice Register Case Against Patient s Father and Brother for Assault on Hospital Staff in Ghaziabad

वार्ड ब्वॉय से मारपीट में पुलिसकर्मी समेत दो पर केस

गाजियाबाद में 17 फरवरी को संयुक्त जिला अस्पताल में मरीज के पिता और भाई ने स्टाफ के साथ अभद्रता और मारपीट की। वार्ड ब्वॉय सलमान ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मारपीट, धमकी और सरकारी कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 24 Feb 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
वार्ड ब्वॉय से मारपीट में पुलिसकर्मी समेत दो पर केस

गाजियाबाद। बीती 17 फरवरी को संयुक्त जिला अस्पताल में स्टाफ से अभद्रता और वार्ड ब्वॉय से मारपीट करने के मामले में मधुबन बापूधाम पुलिस ने मरीज के पिता और पुलिसकर्मी भाई के खिलाफ 23 फरवरी को केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मारपीट, धमकी और सरकारी कार्य में बाधा का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। सलमान का कहना है कि वह संजय नगर सेक्टर-23 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में वार्ड ब्वॉय के पद पर कार्यरत हैं। 17 फरवरी की सुबह 8.55 बजे वह अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अभिषेक नाम के मरीज को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। अभिषेक के साथ उसका भाई और पिता थे। आरोप है कि अभिषेक के पिता सत्यपाल और भाई ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को इलाज के लिए धमकी दी। सलमान के मुताबिक, आरोपी पिता-पुत्र ने इंजेक्शन लगाने के लिए नर्सिंग स्टाफ को भी धमकाया। इसके बाद आरोपी पिता-पुत्र उन्हें खींचकर बाहर ले गए और लात-घूंसों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए। सलमान का कहना है कि मरीज अभिषेक का भाई अपने आप को पुलिसकर्मी बता रहा था। घटना के संबंध में वार्ड ब्वॉय ने मधुबन बापूधाम थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मरीज के पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें