Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPolice Crack Down on Battery Theft Gang in Indirapuram

बैटरी चोरों ने कार पर फर्जी नंबर लगा की थी वारदात

इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में बैटरी चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। चोरों ने 30 से अधिक कारों की बैटरी चुराई थी। जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और पुलिस जल्द ही गिरोह का पर्दाफाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 19 Feb 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
बैटरी चोरों ने कार पर फर्जी नंबर लगा की थी वारदात

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में बैटरी चोरी की ताबड़तोड़ वारदात करने वाले गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। छानबीन में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश कर सकती है। वारदात में प्रयुक्त कार पर चोरों गाजियाबाद का फर्जी नंबर लगाया था। इंदिरापुर थानाक्षेत्र में 11 और 17 फरवरी को कार सवार दो बदमाशों ने 30 से अधिक कारों की बैटरी चोरी कर ली थी। दोनों बार घटनाएं वसुंधरा क्षेत्र में हुईं। पहले दिन वसुंधरा सेक्टर दो व सेक्टर 16 में और दूसरी बार सेक्टर तीन में वारदात की थी। चोर सफेद रंग की आई 10 कार में आते दिखे थे। फुटेज चेक की तो कार पर पड़े नंबर से जांच शुरू हुई। इस नंबर वाले व्यक्ति से पुलिस ने संपर्क किया तो यह दूसरी कार निकली और कार मालिक ने बताया कि यह एक महीने से घर पर ही खड़ी है। एक और फुटेज में बदमाश कार पर दूसरे नंबर की प्लेट लगाते दिखे। यह नंबर दिल्ली का था। फुटेज में वारदात के बाद बदमाश दिल्ली जाते भी दिखे। इसी के आधार पर पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वारदात में एक कबाड़ी समेत चार से पांच बदमाश शामिल हैं। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें