Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPolice Arrest Two Burglars in Khera Area Recover Stolen Goods Worth 5 Lakh

घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

खोड़ा पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब पांच लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है। दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं और खोड़ा क्षेत्र में कई चोरियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 24 Feb 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रांस हिंडन। थाना खोड़ा पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे पांच लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है। दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं और खोड़ा क्षेत्र में एक दर्जन वारदात को अंजाम दिया है। खोड़ा के वंदना एंक्लेव में 17 फरवरी को एक घर में चोरी की वारदात हुई थी। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर आरोपियों की पहचान की थी। सोमवार को पुलिस ने अभय उर्फ सोनू निवासी छिजारसी और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से साढ़े 10 हजार रुपये समेत गहने व कपड़े आदि करीब पांच लाख रुपये का माल बरामद हुआ। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपी एक ही कॉलोनी में रहते हैं और लंबे समय से दोस्त हैं। दोनों ने 17 फरवरी की रात को चोरी की थी, जिससे संबंधित लगभग सभी सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपियों ने खोड़ा में ही दो माह पहले सरस्वती विहार इलाके में भी एक घर से चोरी की थी। इसके अलावा कई अन्य वारदात को भी अंजाम देने की बात स्वीकार की है। दोनों आरोपी रात के समय निकलते हैं और बंद घरों को निशाना बनाते हैं। पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें