आतंकवाद के खिलाफ लोगों में आक्रोश
गाजियाबाद में श्रीनगर में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे। उन्होंने कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और आतंकियों को सख्त सजा देने की मांग की। विभिन्न...

गाजियाबाद। श्रीनगर में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। गुरुवार को भी लोग सड़कों पर उतरे और आतंकवाद का पुतला जलाया। सुबह से लेकर शाम तक कई स्थानों पर कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही, आतंकियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग उठाई। राजनगर एक्सटेंशन की यूनीनव ब्लिस सोसाइटी में लोगों ने कैंडल मार्च कर पहलगाम हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। सोसाइटी के लगभग 150 लोगों ने 500 मीटर तक पैदल मार्च किया। इस दौरान हाथों में मोमबत्ती लेकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सोसाइटी के अध्यक्ष पीके गुप्ता और मानव समेत सभी लोगों ने जघन्य कृत्य के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। मौके पर सचिव राहुल त्यागी, सुबोध गुप्ता, रिता विल्सन, प्रह्लाद सिंह, संदीप बहल, मनमोहन गर्ग मौजूद रहे। वहीं, हाथों में मोमबत्ती लिए एसजी ग्रैंड सोसाइटी से रिवर हाइट्स सोसाइटी तक लोगों ने पैदल मार्च किया। ज्योति सुपर विलेज सोसाइटी में श्रद्धांजलि सभा हुई। इसमें दीप जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। अखिल भारतीय वैश्य स्वाभिमान महासंघ ने आशियाना पाम कोर्ट से ट्विंकल टोज स्कूल तक नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला। मार्च में शामिल लोगों ने आशियाना चौक पर पहुंचकर मृतकों के लिए दीप जलाए। सभी स्थानों पर लोगों ने मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की कड़ी निंदा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कठोर कदम उठाने की मांग की। पावन चिंतन धारा आश्रम के संस्थापक पवन सिंहा ने भी कड़े शब्दों में घटना की निंदा की।
आतंक को पनाह देने वालों पर कार्रवाई की मांग
अखिल भारतीय औद्योगिक और व्यापार महासभा ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कवि नगर रामलीला मैदान चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला। हमले के दोषियों और आतंकवादियों को शरण देने वालों पर कठोर दंड देने की मांग की। वहीं, मृतकों के परिवारों को सुरक्षा देने, जिनके कमाई का जरिया नहीं है, उन्हें सरकारी नौकरी और सभी मृतकों के परिजनों को कम से कम 50 लाख रुपये मुआवजा देकर सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र चौहान, प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू, प्रदेश अध्यक्ष शुभम गुप्ता, चौधरी तेजपाल, आनंद चौधरी, संजीव अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
ननिहाल आए दो बच्चे पाकिस्तान रवाना
श्रीनगर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए गए हैं। 48 घंटे के अंदर पाकिस्तानियों को लौटने का आदेश दिया गया है। इसी क्रम में गाजियाबाद में भी दो पाकिस्तानी बच्चे आए हुए थे, जो वापस रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चों की मां का मायका गाजियाबाद में है, जबकि शादी पाकिस्तान में हुई है। दोनों बच्चे अल्प अवधि के वीजा पर गाजियाबाद स्थित ननिहाल आए हुए थे। कमिश्नरेट के अधिकारी और खुफिया विभाग उन पर नजर बनाए हुए था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।