Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsNeighbor Harasses Young Woman in Indirapuram Police Complaint Filed

बेटे ने की छेड़छाड़ और मां ने पति को एसडीएम बताकर दी धमकी

इंदिरापुरम में एक युवती से पड़ोसी ने छेड़छाड़ की। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने अभद्रता की। उसकी मां ने धमकी दी कि उसका पति एसडीएम है, इसलिए पुलिस से शिकायत करने पर कुछ नहीं होगा। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 26 April 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
बेटे ने की छेड़छाड़ और मां ने पति को एसडीएम बताकर दी धमकी

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में युवती से पड़ोसी ने छेड़छाड़ की। विरोध पर आरोपी ने अभद्रता की और उसकी मां ने धमकी दी कि मेरा पति एसडीएम है। पुलिस से शिकायत करके कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। शुक्रवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। एक सोसाइटी में युवती अपनी मां के साथ रहती है। युवती ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी युवक आए दिन छींटाकशी करता है। छत पर जाती हैं तो अपनी छत से अश्लील इशारे कर गंदे गाने गाता है। पूर्व में उनकी मां ने आरोपी की मां से शिकायत की तो उन्होंने बेटे को समझाने का आश्वासन दिया। गुरुवार की सुबह सात बजे वह छत पर पहुंची तो आरोपी ने फिर वही हरकत की। बोला, तुम बहुत सुंदर हो। मेरे साथ रिलेशनशिप में आ जाओ। नहीं मानोगी तो जबरदस्ती करूंगा। विरोध पर उनसे अभद्रता की। पीड़िता ने अपनी मां को बुलाया तो और दोनों ने आरोपी की मां से शिकायत की। कहा कि दोबारा ऐसा हुआ तो वह पुलिस को शिकायत देंगी। आरोप है कि महिला गाली दीं और कहा कि मेरा पपति एसडीएम है। पुलिस भी हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाएगी। यदि थाने गए तो रास्ते में ही मरवा देंगे। घटना के बाद पीड़िता काफी डर गईं और उन्होंने डीसीपी कार्यालय में जाकर शिकायत दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला के पति एसडीएम हैं और एक जिले में तैनात हैं। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि महिला व उसके बेटे पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें