Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMunicipal Commissioner Inspects Construction of Vishnagar Zonal Office Urges Fast-Tracking of Final Phase

विजयनगर जोनल कार्यालय मई तक तैयार होगा

गाजियाबाद में नगर आयुक्त ने विजयनगर जोनल कार्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अंतिम चरण के कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य मई तक पूरा होगा और इसका बजट लगभग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 22 Feb 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
विजयनगर जोनल कार्यालय मई तक तैयार होगा

-नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए -निर्माण कार्य पूरा, अंतिम चरण का काम तेजी से करने के लिए कहा

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विजयनगर जोनल कार्यालय मई तक तैयार होगा। शनिवार को नगर आयुक्त ने मौके पर जाकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अंतिम चरण का कार्य भी तेजी से करने के निर्देश दिए।

ग्राउंड फ्लोर के साथ फर्स्ट फ्लोर बनकर तैयार हो गया। पार्किंग व्यवस्था अलग से की है। मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि विजयनगर जोनल कार्यालय का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। जोनल कार्यालय लगभग पांच करोड़ 29 लाख से बनाया जा रहा है। मई तक सभी कार्य पूरे हो जाएंगे। विजयनगर क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए 411 वर्गमीटर में पार्किंग बनाई है। उन्होंने बताया कि विजयनगर जोनल कार्यालय 2964 वर्गमीटर में बनाया जा रहा है। जोनल टीम के अलावा प्रकाश, उद्यान, जलकल, निर्माण विभाग के कर्मचारी भी कार्यालय में बैठेंगे। इनके लिए अलग ऑफिस बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें