Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMMH College Conducts Semester Exams 40 Students Absent in Non-Professional Courses

नॉन प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा में 40 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे

गाजियाबाद के एमएमएच कॉलेज में मंगलवार को प्रोफेशनल और नॉन प्रोफेशनल कोर्स की विषम सेमेस्टर परीक्षा हुई। नॉन प्रोफेशनल कोर्स में 40 विद्यार्थी परीक्षा छोड़ गए। कुल 504 विद्यार्थियों में से 473 ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 28 Jan 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
नॉन प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा में 40 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे

गाजियाबाद। एमएमएच कॉलेज में मंगलवार को प्रोफेशनल कोर्स एवं नॉन प्रोफेशनल कोर्स की विषम सेमेस्टर की परीक्षा हुई। जिसमें नॉन प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा में दो पालियों में 40 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। एमएमएच कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर संजय सिंह ने बताया कि कॉलेज में स्नातक, परास्नातक और प्रोफेशनल, नॉन प्रोफेशनल पाठ्यक्रम की परीक्षा चल रही है। मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक की शिफ्ट में नॉन प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा हुई। नॉन प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा में सुबह के शिफ्ट में कुल 504 विद्यार्थी पंजीकृत थे।जिसमें से 473 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी एवं 31 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।वही दोपहर दो से पांच बजे तक की दूसरी शिफ्ट में कुल 136 विद्यार्थी पंजीकृत थे।इसमें से 127 ने परीक्षा दी एवं 9 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।वही सुबह की शिफ्ट में प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा में पंजीकृत 42 विद्यार्थियों में से सभी ने परीक्षा दी।कोई भी अनुपस्थित नहीं था।इस दौरान दोनों पालियों में किसी को भी नकल के साथ नहीं पकड़ा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें