Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMassive Crowd at Ghaziabad Station for Mahakumbh Train Cancellations and Security Measures Intensified

प्रयागराज के साथ हरिद्वार जाने वालों की भीड़ भी बढ़ी

गाजियाबाद स्टेशन पर महाकुम्भ के लिए भारी भीड़ देखने को मिली। रविवार को तीन ट्रेनों के रद्द होने से स्थिति और बिगड़ गई, जिससे कई यात्री ट्रेनें छोडऩे में असफल रहे। आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने भीड़ को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 23 Feb 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज के साथ हरिद्वार जाने वालों की भीड़ भी बढ़ी

गाजियाबाद। महाकुम्भ जाने के लिए रविवार को स्टेशन पर भारी भीड़़ रही। किसी भी ट्रेन में पैर रखने को जगह नहीं थी। रविवार को तीन ट्रेन रद्द होने के बाद हालात और ज्यादा खराब रहे। भीड़़ के कारण बड़ी संख्या में यात्रियों की ट्रेन छूट गई। बच्चों के लेकर कई परिवार ट्रेन की बोगी में चढ़ ही नहीं पाए। आने वाले दिनों में भारी भीड़़ की आशंका के मद्देनजर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रयागराज न जाने के कारण अब यात्रियों को हरिद्वार की ओर भी रुख करना शुरू कर दिया है। दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार के बाद प्रयागराज जाने वालों की सबसे ज्यादा भीड़़ गाजियाबाद स्टेशन पर है। यहां से रोजाना 12 ट्रेन रुटीन और दो महाकुम्भ स्पेशल रवाना हो रही हैं। इन सभी में भीड़़ चल रही है। रविवार को रीवा एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस और नेताजी एक्सप्रेस ट्रेनों के अचानक रद्द होने से परेशानी का सामना करना पड़ा। इन ट्रेनों के रद्द होने के कारण इनके यात्रियों की भीड़़ दूसरी ट्रेनों में चढ़ गई। दूसरी ओर कानपुर और लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस में भी भारी भीड़ रही। यहां सेकेंड सीटिंग और जनरल बोगियों में इतनी भीड़ की बड़ी संख्या में यात्री इसमें सवार नहीं हो सके।

आरपीएफ और जीआरपी के टीम कर रही मशक्कत

महाकुम्भ के कारण पहले से भी भारी भीड़़ चल रही है। इस कारण आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम स्टेशन पर मोर्चा संभाले हुए हैं। मात्र दिन दिन शेष रहने के कारण रविवार को इसका ज्यादा को दिखाई दिया। कानपुर, लखनऊ और प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेन जिस भी प्लेटफार्म पर आई वहां आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को भीड़़ को काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यात्रियों की भीड़ को व्यवस्थित करने जवानों के पसीने छूट रहे हैं।

दो मिनट के स्टॉपेज के कारण होती है सबसे ज्यादा मारामारी

गाजियाबाद स्टेशन से कोई भी ट्रेन बनकर नहीं चलती। यहां दिल्ली, नई दिल्ली, आनंद विहार या फिर लंबी दूरी से आने वाली ट्रेन ठहरकर चलती हैं। इन सभी ट्रेन का ठहराव केवल दो मिनट का है। इन्ही दो मिनट में यात्रियों को ट्रेन से उतरना और उसमें सवार होना पड़ता है। दो मिनट में ट्रेन के चलते ही भगदड़ मचती है।

रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए दो लेन बनी

आने वाले दिनों में भारी भीड़़ की आशंका को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर आने और जाने के लिए अलग लेन बना दी गई हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करने के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थाई यात्री विश्रामगृह बनाया गया है। यहां यात्रियों को टिकट और ट्रेन की जानकारी दी जा रही है।

-16 ट्रेन जाती है गाजियाबाद स्टेशन ठहरकर प्रयागराज

-20 से ज्यादा ट्रेन कानुपर और लखनऊ की ओर जाती हैं

-50 हजार से ज्यादा यात्री रोजाना जा रहें है केवल महाकुम्भ के लिए

यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूरे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कड़ी की हुई है। हमारे जवान 24 घंटे भीड़़ पर नजर बनाए हुए हैं। यात्रियों को परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

-यशवंत सलूजा, आरपीएफ प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें