Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsInauguration of Water Tank Under Jal Jeevan Mission in Shakalapura Village

विधायक ने पानी की टंकी का शुभारंभ किया

लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शनिवार को शकलपुरा गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का शुभारंभ किया। 2 करोड़ 8 लाख रुपये की लागत से बनी टंकी से गांव के 521 घरों को शुद्ध पानी मिलेगा। विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 26 April 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
विधायक ने पानी की टंकी का शुभारंभ किया

लोनी, संवाददाता। लोनी के विधायक ने शनिवार को शकलपुरा गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकी का शुभारंभ किया। टंकी से पानी की सप्लाई चालू होने से गांव के लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि गांव शकलपुरा में जल जीवन मिशन के तहत दो करोड़ आठ लाख रुपये की लागत से पानी की टंकी का निमार्ण किया गया है। विधायक ने लोगों से पानी का संरक्षण करने की भी अपील की। ग्राम प्रधान रवि ने बताया कि टंकी से पानी की सप्लाई शुरू होने पर गांव के सभी 521 घरों को शुद्ध पानी मिलेगा। टंकी बनने से पहले गांव के लोग पानी के लिए हेंड पंप और सबमर्सिबल पर आश्रित थे। इस मौके पर जल निगम के वरिष्ठ अभियंता भारत भूषण, सहायक अभियंता महेंद्र सिंह, अवर अभियंता सुमित कुमार, मास्टर रजत सिंह, जब्बर सिंह, मास्टर राज सिंह समेत बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें