Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGlobalization 5 0 Conference Innovation Entrepreneurship and Sustainable Development

विशेषज्ञों ने वैश्विक समावेशी विकास पर मंथन किया

मोहन नगर स्थित आईटीएस ग्रूप ऑफ इंस्टीटयुसंस में वैश्वीकरण 5.0 नवाचार, उद्यमिता और सतत विकास का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने इसका उद्घाटन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 26 April 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
विशेषज्ञों ने वैश्विक समावेशी विकास पर मंथन किया

ट्रांस हिंडन संवाददाता। मोहन नगर स्थित आईटीएस ग्रूप ऑफ इंस्टीटयुसंस में दो दिवसीय वैश्वीकरण 5.0 नवाचार, उद्यमिता और सतत विकास के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने वैश्वीकरण 5.0 को तकनीक और मानवता के संगम का प्रतीक बताया। सम्मेलन के प्रथम पैनल में आईआईएम और अन्य प्रतिष्ठानों के विशेषज्ञों ने नवाचार, उद्यमिता और सतत विकास पर चर्चा किया। द्वितीय पैनल में रूस, रोमानिया, साइप्रस, दक्षिण अफ्रीका, पेरू और फिलीपींस के विद्वानों ने वैश्विक समावेशी विकास पर मंथन किया। तीन तकनीकी सत्रों में 70 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनकी अध्यक्षता जामिया मिलिया, दिल्ली विश्वविद्यालय और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रख्यात प्रोफेसरों ने की। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन डॉ. चड्ढा और वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने संस्थान की सामाजिक प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा निदेशक सुरिंदर सूद, यूनिसेफ फेलो संजीव रॉय, सीआईआई की निदेशक स्वाति सिंह और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें