Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGDA Resolves 4500 Pending Property Cases in Ghaziabad

साढ़े चार हजार प्रकरणों का निस्तारण

गाजियाबाद में जीडीए ने संपत्ति से जुड़े साढ़े चार हजार लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया है। इनमें से कई मामले दो साल से लंबित थे। निस्तारण के दौरान म्यूटेशन, रिफंड, डुप्लीकेट आर्डर जैसे मामलों पर ध्यान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 20 Feb 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
साढ़े चार हजार प्रकरणों का निस्तारण

गाजियाबाद। जीडीए में संपत्ति से जुड़े लंबित करीब साढ़े चार हजार प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसमें कई प्रकरण ऐसे थे, जो दो साल तक से लंबित थे। जीडीए संपत्ति से जुड़े लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा। इसको लेकर सुबह दस से दो बजे तक इनके निस्तारण पर फोकस हो रहा था। इस दौरान संपत्ति से जुड़े म्यूटेशन, रिफंड, डुप्लीकेट आर्डर, फ्री होल्ड, रजिस्ट्री आदि प्रकरण का निस्तारण किया गया। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान करीब साढ़े चार हजार प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। इसें सबसे अधिक म्यूटेशन के मामले सामने आए, जो बाबुओं की लापरवाही के कारण कई महीनों से लंबित पड़े थे। अधिकारी बताते हैं कि इस तरह के मामले अभी भी अगर किसी पटल पर लंबित है, तो उनकी जांच की जा रही है। देखा जा रहा है कि इनका निस्तारण किस तरह किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें