Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGang of Vehicle Thieves and Looters Arrested in Loni Illegal Weapons Seized

वाहन चोरी और लूट करने वाले चार बदमाश पकड़े

लोनी में ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने वाहन चोरी और लूट करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से चोरी की स्कूटी, बाइक और अवैध हथियार बरामद हुए। आरोपियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 21 Feb 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
वाहन चोरी और लूट करने वाले चार बदमाश पकड़े

लोनी। ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने वाहन चोरी और लूट की वारदात करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की स्कूटी, बाइक और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि गैंग के सदस्य चोरी के वाहनों पर लूट की वारदात करते हैं। इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ के आधार पर स्कूटी सवारों के दो अन्य साथी भी पकड़े गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में सारिक, अमन, सैफ और रहमान शामिल हैं। सभी आरोपी लोनी थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। एसीपी की मानें तो पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद स्कूटी उन्होंने दिल्ली से चोरी की थी। आरोपियों ने बताया कि वह चोरी के वाहनों को राह चलते लोगों को बेचते थे और चोरी के वाहनों से सुनसान स्थानों पर मोबाइल आदि की लूट भी किया करते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें