Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFraudster Impersonates CRPF Soldier to Steal 1 55 Lakhs from Ghaziabad Resident

सीआरपीएफ का जवान बताकर खाते से डेढ़ लाख निकाले

गाजियाबाद के संजयनगर सेक्टर-23 में एक जालसाज ने खुद को सीआरपीएफ का जवान बताकर रफीक अहमद के बेटे के पेटीएम खाते से 1.55 लाख रुपये चुरा लिए। आरोपी ने कपड़े सिलवाने के बहाने बैंक कार्ड की जानकारी हासिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 18 Feb 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
सीआरपीएफ का जवान बताकर खाते से डेढ़ लाख निकाले

गाजियाबाद। जालसाज ने खुद को सीआरपीएफ का जवान बताकर संजयनगर सेक्टर-23 निवासी व्यक्ति के खाते से डेढ़ लाख रुपये साफ कर दिए। आरोपी ने 25 लोगों के कपड़े सिलवाने का सौदा कर एडवांस रकम के बदले में दस रुपये भेजे और फिर बाकी रकम न जाने का हवाला देते हुए दूसरा खाता नंबर पूछा। इस दौरान आरोपी ने बातों में उलझाकर बैंक के कार्ड का नंबर जान लिया और खाते से रकम साफ कर दी। पीड़ित की शिकायत पर मधुबन बापूधाम पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। संजय नगर सेक्टर-23 में रहने वाले रफीक अहमद का कहना है कि 29 जनवरी 2025 की शाम करीब पांच बजे उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को सीआरपीएफ में कार्यरत बताते हुए 25 लोगों के कपड़े सिलवाने की बात कही। इसके बाद उसने सभी 25 लोगों का हिसाब बनाकर भेजने को कहा। हिसाब भेजने के बाद कॉलर ने उनके बेटे के पेटीएम खाते में दस रुपये डाले और चेक करने को कहा। पैसे आने की बात बताने के कुछ देर बाद आरोपी ने कहा कि पेटीएम में और पैसे नहीं जा रहे हैं। उसने दूसरे खाता नंबर देने को कहा। रफीक अहमद का कहना है कि उनके बेटे ने आरोपी को केनरा बैंक का खाता नंबर बता दिया। रफीक अहमद का कहना है कि आरोपी ने बातों में उलझाकर उसने एक्सिस बैंक के कार्ड का नंबर पूछा। आरोप है कि नंबर बताते ही क्रेडिट कार्ड से 1.55 लाख रुपये कट गए। मोबाइल पर रकम निकासी का संदेश आने पर उन्हें फर्जीवाड़े का पता चला। पीड़ित के मुताबिक जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि जिस खाते में पैसा गया है, वह अनंत राम त्रिपाठी के नाम पर है। फर्जीवाड़े के संबंध में पीड़ित ने मधुबन बापूधाम थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें