Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFraud Cases in Trans Hindon Land and Business Scam Involving 1 87 Crore

प्लॉट और व्यवसाय के नाम पर चार लोगों से पौने दो करोड़ ठगे

ट्रांस हिंडन में चार लोगों ने लगभग पौने दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। साहिबाबाद और इंदिरापुरम में जमीन और व्यवसाय के नाम पर ठगी हुई। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और जांच शुरू हो चुकी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 22 Feb 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
प्लॉट और व्यवसाय के नाम पर चार लोगों से पौने दो करोड़ ठगे

ट्रांस हिंडन। प्लॉट और व्यवसाय के नाम पर चार लोगों से लगभग पौने दो करोड़ रुपये से की धोखाधड़ी की गई है। साहिबाबाद क्षेत्र में तीन लोगों से जमीन के सौदे के नाम पर ठगी की गई तो वहीं इंदिरापुरम में रिश्तेदार ने ही युवक से व्यवसाय के नाम पर लिए रुपये हड़प लिए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्यामपार्क एक्सटेंशन के रहने वाले राहुल शर्मा की शिकायत पर थाना साहिबाबाद में ग्रेटर नोएडा निवासी कालू यादव, कनावनी निवासी काजल, उसकी मां हुरमवती, रामपाल व शोभित शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। राहुल के मुताबिक तीन साल पहले वह कालू से मिले, जिसने उन्हें अर्थला में 500 गज का प्लॉट दिखाया। प्लॉट मालिक हुरमवती व उसकी बेटी से वह मिले और 45 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। 12 लाख रुपये नकद और चार लाख चेक के जरिए देने पर एग्रीमेंट कर दिया। उन्होंने हुरमवती के रिश्तेदार रामपाल, कालू व उसके जानकार शोभित के जरिये बाकी रकम नकद आरोपियों को दे दी, लेकिन लगातार कहने पर भी अभी तक प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की। पहले आश्वासन देते रहे और अब पैसे मांगने पर धमकी देते हैं।

भाई ने 41.37 लाख रुपये हड़पे

बरेली निवासी दीपेश चंद्रा ने थाना इंदिरापुरम में अपनी बुआ के बेटे वैभव सक्सेना निवासी आदित्य मेगा सिटी, वैभवखंड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वैभव ने उनसे व्यापार के नाम पर पैसे मांगे तो उन्होंने 18.67 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेकर उसे पैसे दे दिए, जिसकी किस्त वह भरते रहे। इसके बाद फिर से उसे क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर 27.70 लाख रुपये व पांच लाख रुपये और दिए। उसने व्यापार में फायदा होने पर रुपये लौटाने का झांसा दिया, लेकिन अभी तक सिर्फ 10 लाख रुपये ही लौटाए। क्रेडिट कार्डों का भुगतान समय से न होने के कारण उनका सिबिल स्कोर भी खराब हो गया। आरोपी ने अभी तक 41.37 लाख रुपये नहीं लौटाए। पैसे मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि सभी मामलों में केस दर्ज कर लिया है। साक्ष्यों के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

75 लाख लेकर सरकारी जमीन बेचने की साजिश की

साउथ दिल्ली निवासी विशाल यादव ने हिंडन विहार निवासी आजाद मलिक के खिलाफ थाना साहिबाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विशाल के मुताबिक उन्हें व उनके पार्टनरों को कुछ जमीन चाहिए थे, जिसके लिए वह शहीदनगर निवासी इब्राहिम के जरिये हिंडन विहार में रहने वाले आजाद मलिक से मिले। उसने बताया कि अर्थला में उसकी करीब 3200 गज जमीन है, जिसमें उसके भाई नौशाद, शहजाद, दिलशाद, शरीफ, इरशाद व जुल्फिकार का भी हिस्सा है। सभी की सहमति के बाद सात करोड़ रुपये में जमीन का सौदा तय हुआ, जिसका एग्रीमेंट होने पर उन्होंने 75 लाख रुपये आजाद को बयाना के रूप में दे दिए। बाद में पता चला कि आजाद ने इस जमीन पर प्लॉट काटकर बेच दिये। उनसे कहा कि अब सिर्फ रास्ते की जमीन बची है। आपको इसकी रजिस्ट्री कर देते हैं और कब्जा पास की सरकारी जमीन पर कर लीजिए। इनकार करने पर उसने धमकी देते हुए पैसे लौटाने से भी इनकार कर दिया।

पूर्व वायुसैनिक की पत्नी से ठगे पौने 17 लाख

न्यू करहेड़ा कॉलोनी निवासी ऊषा तोमर के पति पीएस तोमर वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने थाना साहिबाबाद में करहेड़ा गांव निवासी देवेंद्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सात साल पहले उन्होंने करहेड़ा स्थित देवेंद्र के प्लॉट का करीब 24 लाख में सौदा तय किया। कई बार में उन्होंने पौने 17 लाख रुपये आरोपी को दे दिए, लेकिन उसने रजिस्ट्री नहीं की। एग्रीमेंट देखा तो इस पर उसने अलग-अलग तरह से अपने हस्ताक्षर कर रखे थे। पीड़िता ने पैसे मांगे तो उसने हत्या की धमकी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें