Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFraud Case Filed Against Lakshmi Villa Owner and Associate in Ghaziabad Property Scam

प्लॉट बेचने का सौदा कर साढ़े 15 लाख रुपये ठगे

गाजियाबाद में नंदग्राम पुलिस ने लक्ष्मी विला के मालिक और उनके सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पीड़ित तपेश कुमार त्यागी ने शिकायत की कि उन्होंने एक प्लॉट के लिए 15.5 लाख रुपये दिए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 25 April 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
प्लॉट बेचने का सौदा कर साढ़े 15 लाख रुपये ठगे

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नंदग्राम पुलिस ने लक्ष्मी विला के मालिक समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इस संबंध में एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि दोनों ने प्लॉट बेचने का सौदा कर साढ़े 15 लाख रुपये ले लिए और प्लॉट किसी अन्य को बेच दिया। राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी मंगल सोसाइटी में रहने वाले तपेश कुमार त्यागी का कहना है कि नवंबर 2022 में वह प्लॉट देखने के लिए राजनगर एक्सटेंशन स्थित लक्ष्मी विला के ऑफिस में गए थे। वहां उन्हें नवलेश तिवारी मिले, जिनसे उन्होंने प्लॉट खरीदने की इच्छा जाहिर की। नवलेश तिवारी के दिखाने के बाद उन्होंने एक प्लॉट पसंद कर दिया, जो उन्हें 80 लाख रुपये का बताया गया। तपेश कुमार त्यागी के मुताबिक इसके बाद उनका बेटा शशांक प्लॉट देखने गया और नवलेश तिवारी से पैसे कम करने का आग्रह किया। इस पर नवलेश तिवारी ने उनसे लक्ष्मी विला के मालिक गोगिया जी से बात करने के लिए कहा। वह गोगिया जी से मिले तो उन्होंने छूट करते हुए कहा कि उन्हें प्लॉट साढ़े 77 लाख रुपये में पड़ जाएगा, लेकिन 20 फीसदी रकम एडवांस देनी होगी और बाकी रकम रजिस्ट्री के वक्त देनी होगी। गोगिया ने कहा कि उन्हें जीडीए से कुछ परमिशन लेनी हैं, लिहाजा रजिस्ट्री कुछ समय बाद होगी।

तपेश कुमार त्यागी का कहना है कि उन्होंने साढ़े पांच लाख रुपये नगद तथ दस लाख रुपये का चेक एसेंट डेवलप वेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से दे दिया। चेक का भुगतान भी कंपनी के खाते में हो गया। इसके बाद उन्होंने नवलेश तिवारी से दस्तावेज मांगे तो उन्होंने दिसंबर 2022 में उन्हें दस लाख रुपये की रसीद दे दी। बकाया साढ़े पांच लाख की रसीद मांगने पर उन्होंने कहा कि इसकी रसीद नहीं मिलेगी। आरोप है कि रजिस्ट्री के लिए कहने पर उन्हें जीडीए की परमिशन के नाम पर टरकाया जाने लगा। थक-हारकर वह लक्ष्मी विला के मालिक गोगिया के पास गए तो उनका प्लॉट किसी और को बेच दिया गया है। उन्हें न तो प्लॉट मिलेगा और न ही पैसे वापस होंगे। ज्यादा हाथ-पांव पीटे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। फर्जीवाड़े के संबंध में पीड़ित ने 24 अप्रैल को नंदग्राम थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी पूनम मिश्रा का कहना है कि शिकायत के आधार पर नवलेश तिवारी और लक्ष्मी विला के मालिक गोगिया के खिलाफ धोखाधड़ी तथा अमानत में ख्यानत का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें