Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFour Mobile Phones Stolen in Khoda Area Police Investigation Underway

दो मकानों से चार मोबाइल चोरी

खोड़ा थानाक्षेत्र में 19 और 20 अप्रैल को दो मकानों से चार मोबाइल फोन चोरी हो गए। मनोज कुमार ने बताया कि सफाईकर्मी गोपाल ने उनका आईफोन चुराया, जबकि भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उनके घर से तीन फोन गायब हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 22 April 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
दो मकानों से चार मोबाइल चोरी

ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो मकानों से चार मोबाइल चोरी हो गए। 19 और 20 अप्रैल की घटना में पुलिस ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज की है। खोड़ा के प्रेम विहार निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि 20 अप्रैल की सुबह सफाईकर्मी गोपाल उनके कमरे में सफाई के लिए आया था। इसके बाद उनका आईफोन चोरी हो गया। आशंका है कि उसी ने चोरी की है। खोड़ा के शनि बाजार निवासी भूपेंद्र सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 19 अप्रैल की सुबह उठे तो उनके घर से तीन फोन गायब थे। फुटेज चेक की तो रात दो बजे के बाद एक चोर बालकनी के रास्ते घर में घुसकर चोरी करते दिख रहा है। फुटेज से पुलिस चोर की पहचान के प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें