Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFake Robbery Report Youth Arrested for Fabricating Mobile and Cash Theft

लूट की फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार

लोनी के रामेश्वर पार्क कालोनी में एक युवक ने पुलिस को मोबाइल और 17 हजार रुपये लूटने की झूठी सूचना दी। पुलिस ने जांच के दौरान मोबाइल युवक के घर से बरामद किया और उसे फर्जी सूचना देने के आरोप में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 25 April 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
लूट की फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार

लोनी, संवाददाता। थाना अंकुर विहार की रामेश्वर पार्क कालोनी में रहने वाले युवक ने गुरुवार देर रात पुलिस को मोबाइल व 17 हजार रुपये लूट की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के जांच करने पर मामला फर्जी निकला। मोबाइल युवक के घर में रखी अलमारी से बरामद हुआ। पुलिस ने फर्जी सूचना देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि रात करीब साढ़े बारह बजे रामेश्वर पार्क कालोनी निवासी युवक राहुल ने पुलिस कंट्रोल पर कालोनी के सरदार भगत सिंह गेट के पास दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा मोबाइल व 17 हजार रुपये लूट किए जाने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को युवक नंगे पैर अपने तीन साथियों के साथ मिला। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह दिल्ली शहादरा से आया है और ऑटो से कालोनी के गेट पर उतरकर पैदल ही घर जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार युवकों ने मोबाइल व 17 हजार रुपये लूट लिये। फोन करने पर घंटी जा रही थी लेकिन मोबाइल उठ नहीं रहा था। पुलिस द्वारा ट्रेस करने पर मोबाइल की लोकेशन युवक के घर के पास मिली। जिस पर पुलिस टीम युवक व उसके साथियों के साथ घर पहुंची। तलाशी लेने पर मोबाइल अलमारी में साइलेंट मोड पर मिला। पुलिस ने युवक को फर्जी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें