Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsExpansion of Farrukh Nagar-Sirora Road in Loni at Cost of 11 5 Crores to Benefit 60 000 People

फर्रुखनगर-सिरौरा मार्ग का साढ़े 11 करोड़ से चौड़ीकरण होगा

लोनी देहात क्षेत्र में फर्रुखनगर-सिरौरा मार्ग का चौड़ीकरण साढ़े 11 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इससे 60,000 से अधिक लोगों को राहत मिलेगी। सांसद और विधायक ने शिलान्यास किया। मार्ग लंबे समय से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 28 Jan 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
फर्रुखनगर-सिरौरा मार्ग का साढ़े 11 करोड़ से चौड़ीकरण होगा

लोनी। लोनी देहात क्षेत्र में फर्रुखनगर-सिरौरा मार्ग का चौड़ीकरण साढ़े 11 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। सांसद व विधायक ने मंगलवार को चौड़ीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। इससे एक दर्जन गांव के 60 हजार से अधिक लोगों को राहत मिलेगी। लोनी में फर्रुखनगर और सिरौरा को गांव को जोड़ने वाला मार्ग लंबे समय से जर्जर था। आसपास के गांवों के लिए एकमात्र रास्ता होने के कारण इस पर वाहनों का दबाव अधिक था और मार्ग संकरा था। इसीलिए लोग लंबे समय से मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भी मुलाकात कर इस मार्ग के चौड़ीकरण समेत कई मांग की थी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने 9.7 किलोमीटर लंबे मार्ग का एस्टीमेट तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजा। मंगलवार को सांसद अतुल गर्ग और लोनी विधायक ने रिस्तल गांव में सम्राट कनिष्क चौक पर चौड़ीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार शहर से लेकर गांव तक विकास कार्य एक समान रूप से कर रही है। चौड़ीकरण कराने का काम आज शुरू हो रहा है। इसके पूरा होने से लोगों को राहत मिलेगी। लोनी विधायक ने बताया कि इस मार्ग के साथ ही एक करोड़ रुपये की लागत के अन्य मार्गों की मरम्मत से जुड़े कार्यों की भी शुरुआत की गई है। फर्रुखनगर-सिरौरा मार्ग का चौड़ीकरण होने से सिरौरा, रिस्तल, भूपखेड़ी, मेवला फर्रुखनगर, महमूदपुर व कोतवालपुर सहित एक दर्जन गांव के लोगों के लिए आवागमन को सुगम और सुरक्षित होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यपाल प्रधान, लोनी ब्लॉक प्रमुख कोमल गुर्जर, जितेंद्र गुप्ता, राजेंद्र मित्तल, अश्वनी कुमार, राहुल श्यामसुंदर, मनीष चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें