Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsElection Preparations Meeting with Political Parties in Ghaziabad

राजनीतिक दलों से बीएलओ की सूची मांगी

गाजियाबाद में निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर उप निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मतगणना स्थलों पर बीएलओ की नियुक्ति और निर्वाचन नामावली...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 26 April 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
राजनीतिक दलों से बीएलओ की सूची मांगी

गाजियाबाद संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी आईएएस दीपक मीणा के निर्देश पर उप निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने शनिवार को राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जनपद की सभी 3224 विधानसभाओं में मतगणना स्थलों पर दलों द्वारा बीएलओ नियुक्त किए जाने की सूची मांगी है। बैठक में बताया गया कि निर्वाचन नामावली की त्रुटियों को शुद्ध करने की तिथियां एक जनवरी, एक अप्रैल एक जुलाई व एक अक्तूबर निर्धारित की गई है। इस दौरान मतदाता सूची का शुद्धिकरण, निर्वाचन नामावली का प्रकाशन, आपत्तियों की सूची पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी दलों को बताया गया कि निर्वाचन के कार्य के लिए 3244 बीएलओ, 278 सुपरवाइजर और 26 सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त हैं। इस दौरान भाजपा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस सहित अन्य दालों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें