Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsED Files Money Laundering Case Against Congress MP Imran Masood Court Hearing Scheduled for April 30

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के मामले में सुनवाई 30 अप्रैल को

गाजियाबाद में विशेष पीएमएलए कोर्ट ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को तय की है। उन पर 2007 में सहारनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रहते हुए 40 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 21 April 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के मामले में सुनवाई 30 अप्रैल को

गाजियाबाद। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग केस में विशेष पीएमएलए कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 30 अप्रैल तय की है। अदालत से मिली जानकारी के अनुसार इमरान मसूद 2007 में सहारनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष थे। आरोप है कि उन्होंने अध्यक्ष रहते हुए गैरकानूनी तरीके से नगर पालिका परिषद के खाते से 40 लाख रुपये निकाल लिए थे। इस मामले में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी यशवंत सिंह ने इमरान मसूद के खिलाफ छह नवंबर 2007 को धोखाधड़ी से रुपये निकालने का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को गाजियाबाद स्थित धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में मामले की सुनवाई हुई, जिसमें इमरान मसूद की ओर से उनके वकील ने हाजिरी माफी लगाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें