कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के मामले में सुनवाई 30 अप्रैल को
गाजियाबाद में विशेष पीएमएलए कोर्ट ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को तय की है। उन पर 2007 में सहारनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रहते हुए 40 लाख...

गाजियाबाद। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग केस में विशेष पीएमएलए कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 30 अप्रैल तय की है। अदालत से मिली जानकारी के अनुसार इमरान मसूद 2007 में सहारनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष थे। आरोप है कि उन्होंने अध्यक्ष रहते हुए गैरकानूनी तरीके से नगर पालिका परिषद के खाते से 40 लाख रुपये निकाल लिए थे। इस मामले में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी यशवंत सिंह ने इमरान मसूद के खिलाफ छह नवंबर 2007 को धोखाधड़ी से रुपये निकालने का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को गाजियाबाद स्थित धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में मामले की सुनवाई हुई, जिसमें इमरान मसूद की ओर से उनके वकील ने हाजिरी माफी लगाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।