Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCyber Fraud Youth Loses 1 34 Lakh in Share Trading Scam in Ghaziabad

शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा दे 1.36 लाख ठगे

गाजियाबाद में साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर एक युवक से 1.34 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने पीड़ित को ऑनलाइन मुनाफा दिखाकर फंसाया और फिर पैसे ट्रांसफर करवा लिए। जब पीड़ित ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 24 Feb 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा दे 1.36 लाख ठगे

गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर डासना गेट निवासी युवक से 1.34 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने शुरूआत में ऑनलाइन मुनाफा दर्शाकर पीड़ित को जाल में फंसाया और फिर निवेश के नाम पर रकम ट्रांसफर करा ली। पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो जालसाजों ने संपर्क तोड़ दिया। ठगी के संबंध में पीड़ित ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डासना गेट के कांजीमल मोहल्ला निवासी मयंक गोयल का कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर ट्रेडिंग से जुड़ा एक विज्ञापन देखा। प्रतिक्रिया देने पर उन्हें एक व्हॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया गया। इस ग्रुप में 75 लोग जुड़े हुए थे। ग्रुप के एडमिन तथा अन्य विशेषज्ञ आईपीओ सब्सक्रिप्शन, शॉर्ट टर्म कॉलैस तथा शेयर ट्रेडिंग से जुड़ी जानकारी देते थे। मयंक गोयल का कहना है कि लोगों को जाल में फंसाने के लिए बोनस के रूप में पांच हजार रुपये दिए जाते थे। आरोपी अपने जरिये निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा देते थे। मयंक गोयल का कहना है कि व्हॉट्सऐप ग्रुप पर एक लिंक दिया गया। उसके जरिये उन्हें एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज नाम के ग्रुप से जोड़ा गया। वहां आरोपियों ने शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए अलग-अलग खातों की जानकारी दी जाती थी। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने एक लिंक के जरिये ऐप डाउनलोड कराई और उसमें उनसे जुड़ी जानकारियां भरवाई गई। आरोप है कि इसके बाद उनसे अलग-अलग खातों में 1.34 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। जालसाजों ने शुरूआत में निवेश पर ऑनलाइन मुनाफा दर्शाकर उन्हें जाल में फंसाया। उन्होंने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने संपर्क खत्म कर दिया। ठगी का पता लगने पर पीड़ित ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें