Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCyber Fraud Ghaziabad Businessman Loses 7 5 Lakhs in Fake Share Market Investment Scheme

शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 7.50 लाख ठगे

गाजियाबाद के कारोबारी सुभाष भाटी ने शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के झांसे में आकर 7.50 लाख रुपये गंवा दिए। साइबर ठगों ने उन्हें निवेश करने के लिए प्रेरित किया और जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 22 Feb 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 7.50 लाख ठगे

गाजियाबाद। साइबर ठगों ने वसुंधरा के कारोबारी से शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 7.50 लाख रुपये ठग लिए। कारोबारी ने खाते से रकम निकालने का प्रयास किया, तो उनसे अतिरिक्त रकम मांगी, जिससे उन्हें ठगी का ऐहसास हुआ। फिर पीड़ित ने इस मामले में साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, वसुंधरा स्थित शिक्षा अपार्टमेंट में रहने वाले सुभाष भाटी कारोबारी है। उन्हें 11 जनवरी को व्हाट्सएप पर मैसेज औक लिंक आया। लिंक पर क्लिक करने पर शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने के विज्ञापन दिखा। फिर उसपर क्लिक किया तो उनके पास एक व्यक्ति ने फोन किया और अपना नाम हरि सिंह बताया। हरिसिंह ने खुद को वित्तीय विशेषज्ञ बताया और एक ग्रुप से जोड़ा। जहां उन्हें शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने का प्रशिक्षण दिया। दो फरवरी को उन्हें ग्राहक सेवा निदेश श्रीदत्ता नाम के व्यक्ति ने एक ग्रुप से जोड़ा और निवेश करने का दबाव डाला। फिर उन्होंने भारतीय और विदेशी कंपनियों के शेयर ट्रेडिंग में निवेश किया। एप पर उन्हें मुनाफा होता दिखा तो उन्होंने कुछ ही दिनों में 7.50 लाख रुपये निवेश कर दिए। जब उन्होंने खाते से रुपये निकालने का प्रयास किया लेकिन धनराशि नहीं निकाल पाए। इसकी शिकायत उन्होंने खुद को वित्तीय विशेषज्ञ बताने वाले श्रीदत्ता और हरिसिंह से की। आरोप है क‌ि दोनों ने लाखों रुपये अतिरिक्त जमा करने पर ही संपूर्ण धनराशि निकाल पाने का झांसा दिया। जिसके बाद उन्होंने कंपनी की बाबत जानकारी की तो उन्हें ठगी का ऐहसास हुआ। एडीसीपी क्राइम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिन खातों में रकम ड्रांसफर हुई है। उनकी जांच कर रकम फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें