Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsChaudhary Chhabil Das Badminton Tournament Winners Announced in Ghaziabad

बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर-17 वर्ग में भावना विजेता बनी

गाजियाबाद में सुशीला बालिका इंटर कॉलेज में 26वें चौधरी छबीलदास बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। अंडर-17 में भावना और अंडर-19 में चंचल ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता के दौरान कई लड़कियों ने अपनी प्रतिभा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 21 Feb 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर-17 वर्ग में भावना विजेता बनी

गाजियाबाद, संवाददाता। सुशीला बालिका इंटर कॉलेज में चल रहे 26वें चौधरी छबीलदास बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार को सभी वर्गों के निर्णायक मुकाबले खेले गए। जिसमें अंडर-17 वर्ग में भावना और अंडर-19 में चंचल विजेता बनी। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ अनुपम भारद्वाज ने बताया कि दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में कई लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट परिचय दिया। शुक्रवार को अंडर-17 समेत अन्य वर्ग के एकल और डबल के फाइनल मैच खेले गए। अंडर-17 के फाइनल में भावना यादव और मेजबान कॉलेज की छात्रा मुस्कान के बीच कांटे का मैच खेला गया, जिसमें भावना ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।अंडर-19 में एकल वर्ग में चंचल ने तनु कश्यप को मात देकर जीत हासिल की। अंडर-19 के डबल में तनु और चंचल की जोड़ी ने बाजी मारी। वही, इसके अलावा शिक्षिका वर्ग में खेले गए मैच में ज्योति तोमर ने सुजाता सिंह को शिकस्त देकर पहला स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सभी विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें