Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCar Hits Scooter Rider in Khoda Injures Man Severely

गलत दिशा से आई कार की टक्कर से स्कूटी सवार का टूटा पैर

खोड़ा थानाक्षेत्र में 18 फरवरी को एक कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसका पैर टूट गया। यह हादसा सुबह साढ़े 11 बजे हुआ, जब स्कूटी सवार इंदिरापुरम खरीददारी के लिए जा रहा था। कार चालक घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 21 Feb 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
गलत दिशा से आई कार की टक्कर से स्कूटी सवार का टूटा पैर

ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र में गलत दिशा से आई कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। स्कूटी सवार व्यक्ति का पैर टूट गया और स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा 18 फरवरी को सुबह साढ़े 11 बजे हुआ, जिसमें खोड़ा के दीपक विहार में रहने वाले राजन मिश्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजन के मुताबिक उनके रिश्तेदार शनि मिश्रा उनके यहां आए हुए थे। वह उनकी स्कूटी लेकर इंदिरापुरम खरीददारी के लिए जा रहे थे। एनएच-नौ के खोड़ा अंडरपास में अचानक गलत दिशा से आई एर्टिगा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। शनि का एक पैर टूट गया, जिसकी सर्जरी करानी पड़ेगी। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वाहन नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें