गलत दिशा से आई कार की टक्कर से स्कूटी सवार का टूटा पैर
खोड़ा थानाक्षेत्र में 18 फरवरी को एक कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसका पैर टूट गया। यह हादसा सुबह साढ़े 11 बजे हुआ, जब स्कूटी सवार इंदिरापुरम खरीददारी के लिए जा रहा था। कार चालक घटना के...

ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र में गलत दिशा से आई कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। स्कूटी सवार व्यक्ति का पैर टूट गया और स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा 18 फरवरी को सुबह साढ़े 11 बजे हुआ, जिसमें खोड़ा के दीपक विहार में रहने वाले राजन मिश्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजन के मुताबिक उनके रिश्तेदार शनि मिश्रा उनके यहां आए हुए थे। वह उनकी स्कूटी लेकर इंदिरापुरम खरीददारी के लिए जा रहे थे। एनएच-नौ के खोड़ा अंडरपास में अचानक गलत दिशा से आई एर्टिगा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। शनि का एक पैर टूट गया, जिसकी सर्जरी करानी पड़ेगी। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वाहन नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।