लेनदेन के विवाद में कारोबारी से मारपीट
कौशांबी थानाक्षेत्र में एक कारोबारी संदीप अग्रवाल के साथ लेनदेन के विवाद में मारपीट की गई। संदीप ने सतीश दहिया पर आरोप लगाया कि उसने 12.50 लाख रुपये लिए थे और पैसे लौटाने में देरी के कारण उसके...

ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में लेनदेन के विवाद में कारोबारी से मारपीट का मामला आया है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। एमएमटी टावर निवासी ग्रॉसरी कारोबारी संदीप अग्रवाल ने दिल्ली निवासी सतीश दहिया और उसके आठ-दस साथियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। संदीप अग्रवाल ने बताया कि सतीश से 12.50 लाख रुपये उन्होंने लिए थे। छह लाख रुपये लौटाने के बाद माता-पिता के इलाज में काफी पैसा खर्च हो गया। इसीलिए उन्होंने बकाया लौटाने के लिए कुछ समय मांगा था। आरोप है कि 25 अप्रैल की रात आठ बजे सतीश अपने आठ-दस साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और बीमार माता-पिता से अभद्रता की। वह घर पर पहुंचे तो उन्हें भी कार में बैठाने का प्रयास किया और विरोध पर मारपीट की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।