Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBusinessman Assaulted Over Debt Dispute in Kaushambi Video Goes Viral

लेनदेन के विवाद में कारोबारी से मारपीट

कौशांबी थानाक्षेत्र में एक कारोबारी संदीप अग्रवाल के साथ लेनदेन के विवाद में मारपीट की गई। संदीप ने सतीश दहिया पर आरोप लगाया कि उसने 12.50 लाख रुपये लिए थे और पैसे लौटाने में देरी के कारण उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 26 April 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
लेनदेन के विवाद में कारोबारी से मारपीट

ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में लेनदेन के विवाद में कारोबारी से मारपीट का मामला आया है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। एमएमटी टावर निवासी ग्रॉसरी कारोबारी संदीप अग्रवाल ने दिल्ली निवासी सतीश दहिया और उसके आठ-दस साथियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। संदीप अग्रवाल ने बताया कि सतीश से 12.50 लाख रुपये उन्होंने लिए थे। छह लाख रुपये लौटाने के बाद माता-पिता के इलाज में काफी पैसा खर्च हो गया। इसीलिए उन्होंने बकाया लौटाने के लिए कुछ समय मांगा था। आरोप है कि 25 अप्रैल की रात आठ बजे सतीश अपने आठ-दस साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और बीमार माता-पिता से अभद्रता की। वह घर पर पहुंचे तो उन्हें भी कार में बैठाने का प्रयास किया और विरोध पर मारपीट की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें