Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBiker Dies After Accident Family Protests in Modinagar Leading to Traffic Jam

सड़क पर शव रखकर जाम लगाया

मोदीनगर में सड़क हादसे में घायल युवक बॉबी की रविवार को मौत हो गई। परिजनों ने शव रखकर थाने के सामने हंगामा किया और पुलिस पर आरोप लगाया कि आरोपी को छोड़ दिया गया। इस हंगामे से दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 23 Feb 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर शव रखकर जाम लगाया

मोदीनगर। तीन दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवार युवक की रविवार को मौत हो गई। मामले में परिजनों ने मोदीनगर थाने के सामने शव रखकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस पर टक्कर मारने वालों को छोड़ने का आरोप लगाया। हंगामे से दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। जगतपुरी कॉलोनी निवासी बॉबी पत्नी पूनम और चार बच्चों के साथ रहते थे। बॉबी ई-रिक्शा चलाता था। 19 फरवरी को वह मोदीनगर-निवाड़ी मार्ग पर बिजली सब स्टेशन के सामने खड़े थे। इसी बीच तेज रफ्तार बाइक आई और उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बॉबी उछलकर काफी दूर जा गिरे। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। रविवार अल सुबह बॉबी की मेरठ के अस्पताल में मौत हो गई।

जाम लगाने वालों पर केस दर्ज

19 फरवरी की रात को सड़क हादसा हुआ था। 20 फरवरी की सुबह इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। देर रात बॉबी की मेरठ के अस्पताल में मौत हो गई। परिजन बिना सूचना दिए मोदीनगर थाने आ गए और शव रखकर जाम लगा दिया। जाम लगाने के मामले में नारायण, संदीप, सोमपाल, भगवत, संदीप पुत्र राधे, रण सिंह, छोटू, महेन्द्र, अंकित, आमिर व 50 से 60 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर की गई है।

पुलिस पर आरोपियों को छोड़ने का आरोप

परिजन मृतक का शव लेकर रविवार शाम पांच बजे के आसपास मोदीनगर थाने पहुंचे और हंगामा करना शुरु कर दिया था। उनका आरोप है कि टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पुलिस ने छोड़ दिया। शाम 5:45 बजे के आसपास शव को थाने के सामने सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें