Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBike Thief Snatches Mobile from Businessman in Indirapuram - Police Investigating

मोबाइल छीनकर बदमाश बोला, रिपोर्ट दर्ज कराओ

इंदिरापुरम में एक बाइक सवार बदमाश ने व्यापारी से दिनदहाड़े मोबाइल छीन लिया। व्यापारी ने बदमाश को फोन किया, जिसने 20 हजार रुपये में मोबाइल लौटाने का ऑफर दिया। बदमाश ने पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 19 Feb 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल छीनकर बदमाश बोला, रिपोर्ट दर्ज कराओ

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में बाइक सवार बदमाश ने दिनदहाड़े व्यापारी से मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने नंबर मिलाया तो बदमाश ने कॉल उठा ली। उन्होंने 20 हजार रुपये लेकर मोबाइल लौटाने को कहा तो बदमाश बोला, थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराओ। इसके बाद फोन स्विच ऑफ कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस छानबीन कर रही। वैशाली निवासी व्यापारी राजा अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को ज्ञानखंड दो गए थे। यहां एक स्कूल के सामने दोपहर दो बजे बाइक सवार बदमाश उनके हाथ से मोबाइल छीन ले गया। घर पहुंचकर उन्होंने अपने नंबर पर फोन किया तो बदमाश ने फोन उठाया। उन्होंने कहा कि मोबाइल को 10 हजार रुपये से ज्यादा में नहीं बेच पाओगे। मैं 20 हजार रुपये दे दूंगा, मोबाइल लौट दो। इस पर बदमाश बोला कि पैसे देने का चक्कर छोड़ो और थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराओ। उन्होंने मनाने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने फोन काटकर मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। मोबाइल की अंतिम लोकेशन भोवापुर गांव की दिख रही। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक कर रहे हैं। पहचान कर बदमाश को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें