Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBattery Theft in Indirapuram Repeat Incident in Vasundhara

वसुंधरा में पांच कारों की बैटरी चुराई

इंदिरापुरम के वसुंधरा में बदमाशों ने फिर से कारों की बैटरी चुरा ली। सोमवार सुबह तीन कारों की बैटरी गायब मिली। पिछले हफ्ते भी इसी क्षेत्र में बैटरी चोरी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 18 Feb 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
वसुंधरा में पांच कारों की बैटरी चुराई

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के वसुंधरा में एक बार फिर बदमाशों ने कारों की बैटरी चोरी कर लीं। सोमवार तड़के सेक्टर तीन में खड़ी तीन कारों की बैटरी गायब हो गईं। सुबह कार स्टार्ट न होने पर चोरी का पता चला तो पुलिस को सूचना दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर तीन की एमजी होम्स सोसाइटी के बाहर कारें खड़ी थीं। सोसाइटी निवासी उमेश कुमार का कहना है कि सोमवार सुबह उठे और कार स्टार्ट नहीं हुई तो बोनट खोला। कार में बैटरी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी। उनकी कार के पास ही सोसाइटी निवासी जयराम, शिवकुमार, राहुल सिंह व उमाशंकर की कारों की बैटरी भी गायबब थी। उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद मिली। तड़के चार से साढ़े चार बजे के बीच कारों से बैटरी चोरी करते बदमाश कैद हुए हैं।

सात दिन में दूसरी बार वारदात

सात दिन के भीतर वसुंधरा में दूसरी बार चोरों ने कारों की बैटरी को निशाना बनाया है। इससे पहले 11 फरवरी को भी तड़के करीब चार बजे वसुंधरा सेक्टर दो बी और सेक्टर 16 में करीब 25 कारों की बैटरी चोरी की गई थी। फुटेज में सफेद रंग की आई-10 कार से आए बदमाश कारों की बैटरी चोरी करते दिख रहे थे। दो बदमाश थे, जिनमें से एक का चेहरा साफ दिख रहा था। पुलिस इस गिरोह का पता नहीं लगा पाई और अब दूसरी बार कारों की बैटरी चोरी हुई है। अंदेशा है कि उसी गिरोह ने दोबारा वारदात की है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। दो टीम फुटेज से बैटरी चुराने वाले गिरोह की छानबीन कर रही हैं। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें