Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsAttempted Chain Snatching in Indirapuram Bank Manager s Wife Attacked in Broad Daylight

दिनदहाड़े चेन लूटने का प्रयास, महिला व बच्चा चोटिल

इंदिरापुरम में बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक प्रबंधक की पत्नी नगमा से चेन लूटने का प्रयास किया। बदमाश ने विरोध करने पर नगमा और उनके छह साल के बेटे को धक्का दे दिया, जिससे दोनों चोटिल हो गए। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 18 Feb 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
दिनदहाड़े चेन लूटने का प्रयास, महिला व बच्चा चोटिल

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक प्रबंधक की पत्नी से दिनदहाड़े चेन लूटने का प्रयास किया। घटना सोमवार दोपहर की है, जब महिला अपने छह साल के बच्चे व बहन के साथ घर लौट रही थीं। चेन छीनने के विरोध पर बदमाश ने धक्का दे दिया, जिससे महिला व बच्चा गिरकर चोटिल हो गए। वहीं बदमाश साथी संग फरार हो गया। इदिरापुरम के न्यायखंड एक स्थित सुपरटेक आईकॉन सोसाइटी में रहने वाले रुखसाद मंसूरी बैंक ऑफ बड़ौदा की पीतमपुरा शाखा में प्रबंधक हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर पत्नी नगमा, छह साल के बेटे और अपनी बहन के साथ बाजार गई थीं। ई-रिक्शा से वह सोसाइटी के पास किराने की दुकान पर रुकीं। यहां से बच्चे के लिए चॉकलेट खरीदकर वह घर की ओर चलीं तभी आगे चल रहे एक बदमाश ने उनके गले पर झपट्टा मार दिया। नगमा ने विरोध किया और इसी दौरान चेन टूटकर उनके कपड़ों में गिर गई। लूट में नाकाम होने पर बदमाश ने उन्हें धक्का दे दिया, जिस कारण वह बच्चे समेत गिर गईं, जिसके बाद बदमाश कुछ दूरी पर खड़े अपने बाइक सवार साथी के संग फरार हो गया। लूट के प्रयास के दौरान बदमाश के हाथ में पहनी कोई चीज लगने से नगमा के चेहरे और गिरने के कारण माथे व मुंह पर चोट लगी है, जबकि गिरने से उनका बच्चा भी चोटिल हो गया।

इंतजार के बाद करता है वारदात

लूट के प्रयास की वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में एक बदमाश पीले रंग की टीशर्ट में नगमा के ई-रिक्शा के पीछे-पीछे आता दिख रहा है। वह दुकान पर जाती हैं तो वह साइड में रुककर इंतजार करता है और दुकान से बाहर आते ही चेन लूट का प्रयास करता है। घटनास्थल से 20 कदम पहले ही उसका साथी बाइक स्टार्ट किए खड़ा होता है, जिस पर बैठकर दोनों फरार हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों ने हेलमेट नहीं पहने थे। हालांकि बाइक या इसका नंबर स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहा है।

गार्ड दिखाते सक्रियता तो पकड़े जाते बदमाश

नगमा के साथ हुई घटना उनकी सोसाइटी से चंद कदम दूर हुई। वहां से गेट बिल्कुल सामने है। रुखसाद का कहना है कि सोसाइटी के गार्डों के सामने ही घटना हुई। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े, लेकिन गार्डों ने कोई प्रयास नहीं किया। गार्ड सक्रियता दिखाते तो बदमाश पकड़े जा सकते थे। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। फुटेज से पहचान कर बदमाश को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें