Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsArdent farmers protesting in Mandola refuse treatment

मंडोला में आंदोलनरत अर्धनग्न किसानों ने उपचार से इंकार किया

मंडोला में क्रमिक अनशन पर बैठे किसानों की हालत ठंड के कारण बिगडती जा रही है। किसान सीने में दर्द एवं हाथ पैर सुन्न होने की तकलीफ बता रहे हैं। रविवार को चिकित्सकों की टीम किसानों की जांच के लिए मंडोला...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादSun, 10 Dec 2017 06:39 PM
share Share
Follow Us on
मंडोला में आंदोलनरत अर्धनग्न किसानों ने उपचार से इंकार किया

लोनी। मंडोला में क्रमिक अनशन पर बैठे किसानों की हालत ठंड के कारण बिगड़ती जा रही है। किसान सीने में दर्द एवं हाथ पैर सुन्न होने की तकलीफ बता रहे हैं। रविवार को चिकित्सकों की टीम किसानों की जांच के लिए मंडोला पहुंची तथा उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन किसानों ने चिकित्सकों की बात मानने से इंकार कर दिया और अर्धनग्न प्रदर्शन जारी रखने की जिद पर अड़े हैं।गौरतलब है कि आवास विकास परिषद की मंडोला विहार परियोजना के लिए अधिग्रहीत की गई छह गांवों की भूमि के प्रभावित किसान मुआवजा बढ़ाने एवं अन्य मांगों को लेकर दो दिसम्बर 2016 से आंदोलनरत हैं। गत 154 दिनों से किसानों का मंडोला में क्रमिक अनशन चल रहा है। चार दिनों से किसान अर्धनग्न प्रदर्शन कर रहे हैं। ठंड बढ़ने के कारण किसानों की हालत बिगड़ती जा रही है। किसान सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ एवं हाथ पैर सुन्न होने की शिकायत कर रहे हैं। शनिवार को चिकित्सकों की एक टीम किसानों की जांच के लिए क्रमिक अनशन स्थल पर मंडोला पहुंची। जांच के बाद चिकित्सकों ने किसानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन किसानों ने उनका प्रस्ताव ठुकराते हुए अर्धनग्न प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया। किसानों का कहना है कि जब तक मनवीर तेवतिया के जिलाबदर के आदेश निरस्त नही किए जाएंगे तथा उनकी मांग नही मानी जाऐगी उनका आंदोलन जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें