Hindi NewsNcr NewsGhaziabad News41st Annual Meeting of Ghaziabad District Cooperative Bank Key Highlights

जिला सहकारी बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक हुई

गाजियाबाद जिला सहकारी बैंक की 41वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने भाग लिया। अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह ने बताया कि बैंक ने सदस्य समितियों के लिए 6 प्रतिशत लाभांश घोषित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 12 Feb 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
जिला सहकारी बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक हुई

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गाजियाबाद की मंगलवार को 41वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर रहे। उन्होंने बैंक की स्मारिका का विमोचन किया। राजनगर के आरडीसी स्थित जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यालय पर मंगलवार को 41वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह ने की। उन्होंने बताया कि बैंक की सदस्य समितियों को उनके जमा अंशधन पर छह प्रतिशत लाभांश घोषित किया गया है। बैंक ने केसीसी के माध्यम से 650 करोड़ के ऋण वितरण किए। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभांवित किया है। इस दौरान बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप सिंह ने गतवर्ष में बैंक द्वारा किए गए कार्यक्रमों व भविष्य की कार्ययोजना प्रस्तुत की। मौके पर भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, विधायक संजीव कुमार शर्मा, सहकारिता मेरठ मंडल के संयुक्त आयुक्त व संयुक्त निबंधक संजीव कुमार राय, संदीप सिंह, प्रेमशंकर, उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें