सऊदी अरब से आ रहे विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, जारी हुआ अलर्ट
- विमान की इमरजेंसी लैडिंग से पहले के लिए एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया था। इ इस अलर्ट पर दमकल, एम्बुलेंस, सुरक्षाकर्मी आदि पहुंचे थे।

सऊदी अरब के जेद्दा से आ रहे विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि इस विमान के टायर में खराबी आ गई थी जिसके बाद इसकी इमरेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान की इमरजेंसी लैडिंग से पहले के लिए एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया था। इस अलर्ट पर दमकल, एम्बुलेंस, सुरक्षाकर्मी आदि पहुंचे थे।
इसके बाद विमान को सकुशल रनवे पर उतार लिया गया है। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। यह विमान सऊदी एयरलाइंस काहै। विमान में आई खराबी की एक्सपर्ट्स जांच कर रहे हैं। इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग सोमवार शाम को कराई गई है।
जानकारी के अनुसार सउदी एयरलाइंस के विमान संंख्या एसवी-758 ने सोमवार सुबह जेद्दा से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। यह विमान जब दिल्ली के पास पहुंचा तो पायलट ने महसूस किया कि इसके पहिये (टायर) में कुछ समस्या है। इसलिए उसने कंट्रोल रूम को इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। दमकल विभाग के अनुसार उन्हें शाम 5.15 बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने की कॉल मिली थी। इस सूचना पर चार गाड़ियों को एयरपोर्ट पर भेजा गया था। लेकिन पहली गाड़ी के पहुंचने पर ही बताया गया कि विमान सकुशल उतार लिया गया है। यह विमान शाम 5.28 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर सुरक्षित उतर गया। विमान में आई गड़बड़ी को लेकर फिलहाल छानबीन की जा रही है।
बता दें, दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर ऐसे समय में सामने आई है जब एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर अपग्रेडेशन काम के चलते कई फ्लाइटें लेट हो रही हैं। बता दें, मौजूदा मौसम की स्थिति और पूर्वी हवाओं के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों के उतरने और प्रस्थान में समस्या पैदा होने का अनुमान लगाया गया था। इसे देखते हुए अधिकारियों ने संभावित देरी को रोकने के लिए हवाई यातायात प्रवाह प्रबंधन उपाय लागू किए थे।
इसके अलावा, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर हवाई पट्टी आरडब्ल्यू 10/28 के अस्थायी रूप से बंद होने से प्रति घंटे के आधार पर उड़ानों के आगमन की क्षमता कम हो गई है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) द्वारा संचालित आईजीआईए देश का सबसे बड़ा और व्यस्ततम एयरपोर्ट है। यह हर रोज लगभग 1,300 उड़ानों की आवाजाही को संभालता है। डायल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा था, एयरपोर्ट के आस-पास हवा की चाल में बदलाव के कारण, कुछ एयरलाइन संचालन में देरी हो सकती है।