डब्ल्यूसीएल क्रिकेट अकादमी आठ विकेट से जीती
फरीदाबाद में आठवें ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में डब्ल्यूसीएल क्रिकेट अकादमी ने एकेपी क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से हराया। आदित्य थपलियाल ने 69 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब...

फरीदाबाद। आठवें ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-17 डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में डब्ल्यूसीएल क्रिकेट अकादमी ने एकेपी क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से हराया। मुकाबले में आदित्य थपलियाल को शानदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। 40 ओवर के मुकाबले में एकेपी क्रिकेट अकादमी की टीम बल्लेबाजी करते हुए 27.1 ओवर में 147 रन पर आलआउट हो गई। सोनू नौनिहाल ने 55 और गगनदीप सिंह ने 26 रन बनाए। डब्ल्यूसीएल क्रिकेट अकादमी की ओर से आदित्य थपलियाल ने पांच और सुशांक ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डब्ल्यूसीएल क्रिकेट अकादमी ने 22.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 148 रन जीत हासिल की। सार्थक हेमराज ने 44 और आदित्य थपलियाल ने 69 रन बनाए। एकेपी क्रिकेट अकादमी की ओर से गगनदीप सिंह ने एक विकेट लिया सोनू नौनिहाल को फाइटर ऑफ द मैच दिया गया।
--------
पंचायती राज पर कार्यक्रम आयोजित
फरीदाबाद। पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महिला आईटीआई सेक्क्टर-18 में पंचायती राज व्यवस्था के महत्व और इसके द्वारा स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने के योगदान को मनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से पंचायतों के महत्व को उजागर किया गया और ग्राम स्तरीय लोकतंत्र की शक्ति को पहचानने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत मे प्रधानाचार्य संतोष कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्थान की आईएमसी सोसाइटी के चेयरमैन सुखदेव सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था के महत्व पर जोर दिया और बताया कि यह स्थानीय शासन में लोकतांत्रिक भागीदारी को प्रोत्साहित करता है। कार्यक्रम में पंचायती राज विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसमें ग्रामीण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।