प्लॉट पर अवैध कब्जे का प्रयास, कंपनी कर्मियों को पीटा
बल्लभगढ़ में तिगांव थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास किया और कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। पीड़ित संजीव कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला दर्ज...

बल्लभगढ़, संवाददाता। तिगांव थाना क्षेत्र में एक प्लॉट पर जबरन कब्जा करने पहुंचे कुछ लोगों ने कंपनी कर्मचारियों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बदरौला निवासी संजीव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सनसिटी डबलपर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में 2011 से अकाउंटेंट और मार्केटिंग विभाग में काम कर रहा है। कंपनी के डायरेक्टर संतराज चंदीला निवासी बडोली ने वर्ष 2012-13 में गांव चिरसी निवासी रविंद्र व सुरेंद्र से 4 कनाल जमीन 70 लाख में खरीदी थी। इस जमीन की रजिस्ट्री और इंतकाल भी उसी समय करा लिया गया था।
संजीव के मुताबिक, 24 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे वह और शिवम (निवासी आकिलपुर, जहांगीरपुर, गौतमबुद्धनगर) प्लॉट पर लेवलिंग का काम कर रहे थे। कुछ देर बाद डायरेक्टर संतराज चंदीला भी वहां पहुंच गए। तभी बिजेंद्र, उसका बेटा, पत्नी,भाई और तीन अन्य लोग वहां गाड़ी से आए। आरोप है कि इन लोगों ने आते ही कंपनी के साथ आई लेबर के साथ डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जब संजीव और शिवम ने जान बचाकर भागने की कोशिश की तो उनका रास्ता रोककर दोबारा मारपीट की गई। घटना के बाद संजीव और शिवम ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया और 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। संजीव का आरोप है कि यह लोग उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।