Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsViolent Attack on Mother-Daughter Duo in Fatehpur Billauch Jewelry and Cash Stolen

मां-बेटी और दामाद से मारपीट कर छीने जेवरात

बल्लभगढ़ के फतेहपुरबिल्लौच गांव में मां-बेटी और दामाद के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि हमलावरों ने जेवरात और 20 हजार रुपये लूटे। यह घटना तब हुई जब परिवार में बातचीत के दौरान विवाद हुआ। पुलिस ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 26 April 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
मां-बेटी और दामाद से मारपीट कर छीने जेवरात

बल्लभगढ़। फतेहपुरबिल्लौच गांव में मां-बेटी और दामाद के साथ मारपीट कर जेवरात और नकदी लूटने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया और उसमें रखे 20 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने दर्जनभर से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव फतेहपुरबिल्लौच निवासी विधवा पूनम ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी और दामाद उससे मिलने आए थे। इस दौरान उसकी बहन निर्मला देवी भी वहां मौजूद थी। बातचीत के दौरान निर्मला देवी ने पूनम से शिकायत की कि उसने अपने बड़े बेटे की शादी में तो खूब जेवरात चढ़ाए थे, लेकिन छोटे बेटे की शादी में कुछ नहीं दिया। इस पर पूनम ने जवाब दिया कि बड़े बेटे ने खुद अपनी शादी की थी और जेवर भी खुद बनवाए थे। वह खुद कमाती नहीं है और उसके पास पैसे भी नहीं हैं।

आरोप है कि इस बात पर निर्मला देवी नाराज हो गई और पूनम की बेटी से जबरदस्ती जेवर छीनने लगी। दामाद ने बीच-बचाव किया तो निर्मला वहां से चली गई। थोड़ी देर बाद वह नरेश, साहिल, लड्डू, जल सिंह के तीन पोते और पांच-सात अन्य लोगों के साथ वापस आई। आते ही उन्होंने पूनम की बेटी से जबरन जेवर छीनने की कोशिश की। जब दामाद ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।

हमलावरों ने बेटी सरोज के साथ भी लाठियों से मारपीट की और उसके जेवर छीन लिए। पूनम के गले से भी मंगलसूत्र छीनने की कोशिश की गई और उसे भी मारा गया। जान बचाने के लिए सभी ने घर का दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला। पूनम ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनकी गाड़ी भी बुरी तरह तोड़ दी और उसमें रखे 20 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें