Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsUnidentified car rider shot at Sarpanch narrowly escaped

सरपंच पर अज्ञात कार सवार ने चलाई गोली, बाल-बाल बचे

फर्रुखनगर। गांव में सैर करने के लिए निकले सरपंच पति पर अज्ञात कार सवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 11 May 2021 11:40 PM
share Share
Follow Us on
सरपंच पर अज्ञात कार सवार ने चलाई गोली, बाल-बाल बचे

फर्रुखनगर। गांव में सैर करने के लिए निकले सरपंच पति पर अज्ञात कार सवार हमलावरों ने हवाई फायर करके जानलेवा हमला किया। सरपंच पति बाल बाल बच गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच करनी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।

गांव पातली की सरपंच मुकेश देवी के पति सतबीर धनखड़ ने बताया कि वह हर रोज की भांति मंगलवार को सुबह करीब सवा पांच बजे सैर करने के लिए घर से निकले थे। केएमपी सुपर एक्सप्रेस वे के पांच गांव के कच्चे रास्ते पर पहुंचा, तभी कार सवार अज्ञात हमलावरों ने उसके उपर गोली चला कर जान से मारने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि गोली उसको नहीं लगी और वह अपनी जान बचा कर भागने लगा। हमलावर भी मौके से फरार हो गए।

थाना प्रभारी सुरेश फौगाट व उनकी टीम ने मौके पर पहुंच घटना स्थल की जांच की और आगामी कार्रवाई के लिए आवश्यक पुछताछ की और जांच शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि करीब दो साल पहले उसकी कार को भी अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी। जिससे उसके जरुरी दस्तावेज भी आगजनी की भेट चढ़ गए थे। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी सुरेश फोगाट का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही वह और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन सरपंच पति पर हवाई फायर करने वाले हमलावर भनक लगते ही मौके से फरार हो गए थे। पुलिस टीम ने मौका मुआयना करके जांच शुरु कर दी है। मौके से साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही हमलावरों को पुलिस टीम गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डाल देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें