Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTheft at Haryana Roadways Workshop Valuable Items Stolen from Water Tanker

हरियाणा रोडवेज की वर्कशाप में खड़ी आरटीए द्वारा पकड़े गए पानी टैंकर से सामान चोरी

हरियाणा रोडवेज की वर्कशॉप में खड़े पानी के टैंकर से चोरों ने सामान चुरा लिया। टैंकर को 26 अक्टूबर को आरटीए ने बंद किया था। दिसंबर में सामान चोरी का पता चला। महाप्रबंधक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 20 Jan 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
हरियाणा रोडवेज की वर्कशाप में खड़ी आरटीए द्वारा पकड़े गए पानी टैंकर से सामान चोरी

बल्लभगढ़। हरियाणा रोडवेज की वर्कशॉप में खड़े पानी के टैंकर से चोर सामान चोरी कर ले गए। टैंकर को 26 अक्तूबर को आरटीए विभाग ने टैंकर के कागज नहीं होने और 10 साल पूरे होने के चलते बंद किया था। टैंकर से सामान चोरी होने का खुलासा दिसंबर माह में टैंकर लेते वक्त हुआ। रोडवेज के महाप्रबंधक ने इस मामले में शहर थाना पुलिस में दो दिन पहले ही मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, रोडवेज प्रबंधन ने चोरी की इस घटना को लेकर छह कर्मचारियों को चार्जशीट भी किया हुआ है। हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधक लेखराज ने अपनी शिकायत में बताया कि पीयूष कटियाल का एक पानी का टैंकर को 26 अक्टूबर को आरटीए फरीदाबाद ने काबू कर रोडवेज की वर्कशाप में खड़ा करा दिया। इसके बाद 23 दिसंबर को गाड़ी का चालान भुगतने के बाद जब वह अपने टैंकर को छुड़वाने आया तो उसने लिखित में उन्हें बताया कि उनके टैंकर से बैटरी, पानी का मीटर, टूल बॉक्स का सारा सामान, मोटर की तार चोरी की गई है तथा मोटर को उखाडने की कोशिश की गई है। महाप्रबंधक के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर, शिकायत के बाद जांच के दौरान विभाग ने चौकीदार, यार्ड मास्टर सहित छह लोगों को चार्जशीट कर दिया। अधिकारियों ने यह भी बताया कि एक कर्मचारी तो सेवानिवृत भी हो चुका है। किन्तू उसके बेनिफिट भी रोके हुए हैं। यदि विभाग से टैंकर मालिक सामान का पैसा वसूलता है तो उक्त कर्मचारी के बेनिफिट से उतने ही पैसे काट लिए जाएंगे। महाप्रबंधक, लेखराज, हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद : टैंकर से सामान चोरी होने के बाद उन्होंने आरटीए विभाग को एक पत्र के माध्यम से कहा कि वह गाड़ी पकड़ने के बाद उनकी वर्कशाप में गाडी नहीं खडी करें। इधर, वर्कशॉप में खराब लाइटों को भी ठीक कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें