बीके अस्पताल के सुरक्षाकर्मी वर्दी में नहीं, मरीजों को पहचानने में हो रही दिक्कत
फरीदाबाद के बीके अस्पताल में सुरक्षा कर्मियों ने वर्दी नहीं पहनी है, जिससे उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप सिंह के निरीक्षण के दौरान कोई सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर नहीं...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों के वर्दी नहीं होने से उन्हें सामान्य लोगों की भीड़ में पहचानना असंभव है। इसके अलावा वह तय किए स्थान पर ड्यूटी पर नहीं देते। बीके अस्पताल के सुरक्षाकर्मी स्वास्थ्य निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप सिंह के आदेश की भी अवहेलना कर रहे हैं। उनके वर्दी पहनकर ड्यूटी पर आने वाले आदेश को गंभीरता से नहीं लिया। बीके अस्पताल में 28 कर्मचारी ड्यूटी पर कार्यरत है और उनकी ड्यूटी तय की जाती है। इनकी ड्यूटी ओपीडी परिसर से लेकर इमरजेंसी, जच्चा-बच्चा वार्ड, ऑपरेशन थियेटर सहित कई जगहों पर होती, लेकिन वह कभी अपने स्थान पर नहीं मिलते। वह अपने संगे संबंधियों को चिकित्सकों को दिखने में व्यस्त रहते हैं। इसका ताजा उदाहरण 23 अप्रैल को ही देखने को मिला। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप सिंह बीके अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्हें इमरजेंसी अन्य स्थानों पर कोई सुरक्षाकर्मी ड्यूटी करते नहीं मिला था। उनके पूछे जाने पर सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया था। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को बिना वर्दी के देखकर भी हैरानी जताई थी और वर्दी पहनकर ड्यूटी पर आने के आदेश दिए थे। स्वास्थ्य निदेशक के औचक निरीक्षण को तीन दिन हो गए हैं, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने वर्दी वाले आदेश को गंभीरता से नहीं लिया है। कोई भी सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर वर्दी पर नहीं आ रहा है। इनके वर्दी में नहीं होने पर इन्हें पहचानना मुश्किल होता है। अस्पताल में व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी इन्हीं कंधों पर होती है। बता दें कि इमरजेंसी बहुत ही संवदेनशील क्षेत्र होता है। यहां पर मार पिटाई सहित कई तरह के मामले आते हैं, लेकिन यहां पर भी कोई सुरक्षाकर्मी नहीं मिलता। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा का कहना है कि जल्द ही सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक कर वर्दी पहनने के लिए सख्ती से दबाव बनाया जाएगा। इस दौरान उनसे वर्दी न पहनने का कारण भी पूछा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।