रोडरेज में युवकों ने कार सवारों को पीटा
बल्लभगढ़ में रोडरेज के मामले में दो भाइयों पर बाइक सवार तीन युवकों ने हमला किया। 24 अप्रैल को, उपेंद्र सिंह और उनके भाई अभिमन्यू तोमर अपनी ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे, जब बाइक ने उनकी कार को टक्कर मार...

बल्लभगढ़, संवाददाता। रोडरेज के मामले में कार में सवार दो भाइयों को बाइक सवार तीन युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव बिन्डवा जिला मुरैना मध्यप्रदेश निवासी उपेंद्र सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को वह और उसका भाई अभिमन्यू तोमर अपनी ड्यूटी से कार में सवार होकर अपने घर वापस आ रहे थे। दोनों भाई एक ही कंपनी में काम करते हैं। रात को करीब 7.45 बजे जब वह अपनी गाड़ी से नाहर सिंह कॉलोनी पीपल वाली गली पहुंचे तभी पीछे से एक बाइक चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। इससे उनकी गाड़ी में नुकसान हो गया। इस बाइक पर तीन युवक सवार थे। उसके भाई अभिमन्यु तोमर गाड़ी से नीचे उतरे तो उन्हें अपशब्द कहने शुरू कर दिए। इसके बाद मारना-पीटना शुरू कर दिया, इससे उसका भाई की आंख गंभीर चोट आई है। इसी दौरान बीच-बचाव के दौरान हमलावरों ने उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया। झगड़े के कारण वह बाइक का नंबर नोट नहीं कर सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।