Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsRelief from Traffic Jams in Greater Faridabad Service Road Construction Begins

अच्छी खबर: ग्रेटर फरीदाबाद में सर्विस रोड का निर्माण कार्य शुरू

ग्रेटर फरीदाबाद में ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत के लिए एफएमडीए ने सर्विस रोड का निर्माण शुरू किया है। सेक्टर 86 में 30-30 फुट चौड़ी यह सड़क जाम को कम करने में मदद करेगी। इससे वाहनों की गति बढ़ेगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 1 Feb 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर: ग्रेटर फरीदाबाद में सर्विस रोड का निर्माण कार्य शुरू

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद में सड़कों पर जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। एफएमडीए की ओर से मुख्य सड़कों के साथ सर्विस रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। यह सर्विस रोड सेक्टर 86 में बनाई जा रही है, जो दोनों तरफ 30-30 फुट चौड़ी होगी। जिससे सड़कों पर लगने वाले जाम से लोगों को काफी हद तक निजात मिलेगी। ग्रेटर फरीदाबाद में करीब तीन लाख लोग निवास करते हैं। लोगों के आवागमन में सुविधा के लिए यहां चौड़ी-चौड़ी सड़के तो बनाई गई हैं लेकिन इन सड़कों पर अभी से जाम की समस्या शुरु हो गई है। यह एरिया पूरी तरह विकसित होने के बाद समस्या और भी बढ़ने की उम्मीद है। जिसे देखते हुए एफएमडीए ने अभी से सड़कों का चौड़ीकरण के साथ ही सर्विस रोड का निर्माण शुरु कर दिया है। सर्विस रोड बनने से जाम की समस्या में कमी आएगी, क्योंकि यह मुख्य सड़कों से अलग एक अतिरिक्त मार्ग प्रदान करेगी, जिससे वाहनों को गति मिलेगी। इसके साथ ही, प्रदूषण की रोकथाम में भी मदद मिलेगी।

ट्रैफिक जाम की समस्या में आएगी कमी

सर्विस रोड के निर्माण से मुख्य सड़कों पर वाहनों की अधिक भीड़भाड़ नहीं होगी और इससे ट्रैफिक जाम की समस्या में काफी कमी आएगी। ट्रैफिक सुगम होने के साथ-साथ, वाहन चालकों को रफ्तार मिलने से समय की बचत होगी। इसके अलावा, प्रदूषण पर नियंत्रण पाने में भी सहायता मिलेगी, क्योंकि जाम की स्थिति कम होने से वाहनों से होने वाला प्रदूषण भी कम होगा। साथ ही, सर्विस रोड के बन जाने से स्थानीय निवासियों और व्यवसायों को भी बड़ा फायदा होगा। यह सड़क क्षेत्र में यातायात को सुव्यवस्थित करने और ग्रेटर फरीदाबाद की सड़कों को और अधिक सुरक्षित बनाने में मदद करेगा।

ग्रेटर फरीदाबाद में सड़कों पर वाहनों का दवाब कम करने के लिए सर्विस रोड का निर्माण शुरू किया गया है। सेक्टर-86 में निर्मणाधीन सड़क का काम छह माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। - रमेश बांगड़ी, मुख्य अभियंता, एफएमडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें