Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsRelief for Greater Faridabad Residents as Chief Minister Approves Road Reconstruction Budget

ग्रेटर फरीदाबाद की सड़कों को नए सिरे बनाया जाएगा

फरीदाबाद के ग्रेटर क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों की समस्या का समाधान होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए बजट मंजूर किया है, जिसमें 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एफएमडीए सात...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 25 Jan 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर फरीदाबाद की सड़कों को नए सिरे बनाया जाएगा

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। खस्ताहाल सड़कों की समस्या से जूझ रहे ग्रेटर फरीदाबाद वासियों के लिए राहत की खबर है। मुख्यमंत्री ने सड़कों के पुनर्निर्माण की योजना के बजट को मंजूरी दे दी है। एफएमडीए सात सेक्टरों की 13 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण करेगा। इस योजना पर 35 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

ग्रेटर फरीदाबाद में सड़कों की हालत कई सालों से खराब है। सेक्टर-75, 76, 78, 79, 84, 85, 86 आदि इलाकों की सड़कों पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही थी। हालत यह है कि सड़कों पर गड्ढे होने के कारण आये दिन जाम की समस्या बनती है। दोपहिया चालक चोटिल होते हैं। पांच मिनट की दूरी तय करने में लोगों को 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है। सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइटें भी खराब है, जिससे समस्या और बढ़ जाती है। सड़कों के नए सिरे से बनने से क्षेत्र में रहने वाले करीब 50 हजार लोग बेहतर यात्रा अनुभव का लाभ उठा सकेंगे।

--

रोजमर्रा की मुश्किलें

स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर नौकरीपेशा लोगों तक, हर किसी के लिए ये सड़कों का हाल परेशानी का सबब बना हुआ है। बारिश के मौसम में तो हालत और भी बदतर हो जाती है। सड़कों पर पानी भरने से गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे वाहन चालकों को गंभीर चोटें लगने का खतरा बना रहता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर सड़कों को लेकर कई बार एफएमडीए अधिकारियों को शिकायत दी गई। लेकिन, कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। सड़कों की मरम्मत को लेकर केवल आश्वासन ही मिलते हैं, लेकिन काम शुरू नहीं होता।

--

ट्रैफिक जाम और हादसों में कमी आएगी

ग्रेटर फरीदाबाद के अंदरूनी इलाकों की सड़कों के बनने से स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी। साथ ही ग्रेटर फरीदाबाद के विकास को गति मिलेगी। क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचा बेहतर होगा, जिससे क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा। नए रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को गति मिलेगी।

--

अगले माह से शुरू होगा सड़कों का पुर्ननिर्माण

सरकार की ओर से बजट मंजूरी के बाद अगले माह से सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस कार्य को छह माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

--

सरकार की ओर से फिलहाल सड़कों के निर्माण के बजट को मंजूरी मिली है। बजट पास होने के बाद ग्रेटर फरीदाबाद की सड़कों की मरम्मत और पुर्ननिर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

- रमेश बागड़ी, मुख्य अभियंता, एफएमडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें