मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर डीसी और एसपी की बैठक
पलवल के होडल में 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जनसभा होगी। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सुरक्षा, सफाई, हेलीपैड और...

पलवल। होडल में 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जनसभा और अन्य कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इसे लेकर शनिवार को उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। डीसी-एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था, जनसभा स्थल की साफ-सफाई, हेलीपैड और पार्किंग की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर मजबूत बैरिकेडिंग और कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बैठक में विधायक हरेंद्र सिंह, एडीसी अखिल पिलानी, एमडी विकास यादव, सीईओ जितेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।