Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPeople were upset with no entry on Badarpur border

बदरपुर बॉर्डर पर नो एंट्री से परेशान रहे लोग

फरीदाबाद। सरायख्वाजा टोल प्लाजा पर वाहन पहले की तरह दौड़ते नजर आए। टोल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 18 April 2021 11:50 PM
share Share
Follow Us on
बदरपुर बॉर्डर पर नो एंट्री से परेशान रहे लोग

फरीदाबाद। सरायख्वाजा टोल प्लाजा पर वाहन पहले की तरह दौड़ते नजर आए। टोल पर किसी तरह की वाहनों की एंट्री पर रोक नहीं थी, जबकि बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली में दो दिन के बंद के चलते रविवार को नो एंट्री रही। इससे वाहन चालक काफी परेशान नजर आए। ऐसे में बदरपुर बॉर्डर पर जाम की हल्की स्थिति भी रही। वाहन चालकों को वहां से वापस फरीदाबाद लौटना पड़ा। हालांकि, बदरपुर बॉर्डर पर तैनात दिल्ली पुलिस व सीआरपीएफ के जवान आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन चालकों को जाने की अनुमति देती रही। इस दौरान कुछ परीक्षा देने के लिए जाने वाले वाहन चालकों को प्रवेश परीक्षा केंद्र के रोल नम्बर स्लिप दिखाकर ही जाने की अनुमति दी गई। दिल्ली सीमा में पुलिस की इस सख्ती के चलते वाहन चालक पुलिस से उलझते भी नजर आए।

कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन के दिए निर्देश

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर लोगों द्वारा कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना पर नियंत्रण के इस अभियान में पुलिस द्वारा लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है और वही नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का बड़ी मात्रा में चालान काटे जा रहे हैं। डीसीपी मुख्यालय अंशु सिंगला ने फरीदाबाद के विभिन्न पुलिस नाकों व कंटेनमेंट जोन में जाकर पुलिसकर्मियों द्वारा करवाए जा रहे कोविड नियमों की समीक्षा की और उन्हें रात्रि कर्फ्यू से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से जारी रात्रि कर्फ्यू से संबंधित दिशा-निर्देशों के बारे में बताते हुए कहा कि रात्रि कर्फ्यू के दौरान बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर कोई भी व्यक्ति न निकले।

दूसरा फेस ज्यादा खतरनाक, इसलिए बरतें सभी सावधानी

डीएसपी मुख्यालय अंशु सिंगला ने कहा कि कोरोना का दूसरा फेस ज्यादा खतरनाक है। इसीलिए पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान स्वयं भी इन नियमों का पालन करें ताकि वह भी अपने आप को इस महामारी से बचाकर अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सिन अस्पतालों में उपलब्ध है और यह पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण करवाएं और इस महामारी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

36 कंटेनमेंट जोन में पुलिसकर्मी तैनात किए

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के मुताबिक फरीदाबाद में कुल 36 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। इनमें अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी को पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है। जिनके द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा पुलिस अब ऐसे इलाकों में नजर रखे हुए हैं, जहां भीड़-भाड़ अधिक रहती है। इनमें बाजार, शॉपिंग मॉल, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, अनाज मंडी जैसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है, क्योंकि इस महामारी से प्रभावित व्यक्ति यदि ऐसी जगह पर भ्रमण कर रहें हो तो यह महामारी बहुत बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित कर सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा ऐसे स्थानों की विशेष रूप से निगरानी की जा रही है, ताकि ऐसी जगहों पर ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो और लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। बीट व कंटेनमेंट जोन में तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा अधिक से अधिक लोगों को मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।

मास्क न पहनने पर काटे जा रहे चालान

कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते 3 दिनों में 12 हजार 129 लोगों को फेस मास्क बांटकर उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। इन दिनों पुलिस जनसंपर्क अभियान नुक्कड़ सभाएं और वीडियो के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है। इसके तहत पुलिस 6 जनवरी 2020 से अब तक 6 लाख 90 हजार 826 लोगों को जागरूक कर चुकी है। पुलिस की ओर से यह अभियान झुग्गी झोपड़ी व सल्म एरिया में भी चलाया जा रहा है। पुलिस की ओर से यहां रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मास्क बांटकर जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस मास्क न पहनने वालों से सख्ती भी बरती जा रही है। मास्क न पहनने पर उनके चालान भी काटे जा रहे हैं। शनिवार को एक दिन में मास्क न पहनने वाले 2033 लोगों के चालान काटे गए, जिनसे 10 लाख 16 हजार 500 रुपये का राजस्व वसूला गया। जबकि वर्ष 2020 से अब तक 1 लाख 4 हजार 761 लोगों के चालान काटकर उनसे लगभग सवा 5 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला गया।

कोट

नागरिक अपने साथ-साथ दूसरे लोगों को भी कोरोना से बचने के लिए उचित सावधानियों के बारे में जागरूक करें और कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

- ओपी सिंह, पुलिस आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें